Kamika Ekadashi 2024: विष्णु जी की कृपा पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय

एकादशी के दिन व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है लेकिन क्या आप जानते हैं, कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) क्यों किया जाता है? आइए हम आपको बताते हैं, विष्णु जी की कृपा पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन होने वाले कुछ उपायों के बारे में..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कामिका एकादशी 2024 उपाय

Kamika Ekadashi 2024: सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन कामिका एकादशी मनाई जाती है. सावन के महीने में पड़ने वाली एकादशी का बेहद खास महत्व है. एकादशी के दिन व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है लेकिन क्या आप जानते हैं, कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) क्यों किया जाता है? आइए हम आपको बताते हैं, विष्णु जी की कृपा पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन होने वाले कुछ उपायों के बारे में..

कामिका एकादशी का महत्व (Kamika Ekadashi Mahatav)

कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से मनोकामना पूरी होती है. सावन महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी पत्र चढ़ाने से जाने अंजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है और इस दिन किए गए दान पुण्य भी कई गुना बढ़ जाता है, आइए जानते हैं, कामिका एकादशी का व्रत क्यों किया जाता है?

कामिका एकादशी का व्रत क्यों रखते हैं? (Kamika Ekadashi Vrat)

कामिका एकादशी व्रत की कथा सुनना यज्ञ करने के समान है. इस व्रत के बारे में ब्रह्मा जी ने देवर्षि नारद को बताया कि पाप से भयभीत मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत विशेष रूप से रखना चाहिए. एकादशी व्रत से बढ़कर पापों के नाशों का कोई उपाय नहीं है. कामिका एकादशी का व्रत से कोई भी जीव कुयोनि में जन्म नहीं लेता है, जो इस एकादशी पर श्रद्धा भक्ति से भगवान विष्णु को तुलसी पत्र चढ़ाता है, उसके जीवन की परेशानियां दूर जाती है. 

कामिका एकादशी के दिन करने वाले उपाय (Kamika Ekadashi Upay)

  • इस दिन भगवान विष्णु को फूल, फल, तेल, दूध, पंचामृत और अन्य सामग्री चढ़ाकर आठों पहर निर्जल रहना चाहिए यानी पूरे दिन बिना पानी पी विष्णु जी का नाम जपना चाहिए.
  • एकादशी व्रत में ब्राह्मण भोजन और दक्षिणा का बहुत ख़ास महत्व है, इस प्रकार जो यह व्रत रखता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
  • कामिका एकादशी को उपवास करना चाहिए, यदि आप उपवास विष्णु जी की पूजा करते हुए करें तो यह ज़्यादा उत्तम होगा, इस व्रत को करने से बछड़े सहित गोदान करने जितना पुण्य मिलता है.
  • पंचामृत और शंख में दूध भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से जाने-अनजाने में हुए पाप भी ख़त्म हो जाते हैं.
  • कामिका एकादशी की रात में जागरण और दीपदान करने से जो पुण्य मिलता है, वह काफ़ी फलदायी होता है. एकादशी भगवान विष्णु के सामने ही तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए, ऐसा करने से पितरों को स्वर्ग में अमृत मिलता है.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024: 30 या 31 जुलाई? किस दिन पड़ेगी कामिका एकादशी, महत्व जानिए यहां

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

Advertisement