Kalki 2898 AD: बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 1000 करोड़ पार, पीछे छूटा बॉलीवुड का “पठान”, आख़िर बिग बी के घर महाभारत ने क्यों मचाई घमासान

Kalki Box Office Collection: कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई कल्कि फिल्म की अब तक की कमाई कुल हजार करोड़ रुपये के पास जा चुकी है. आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kalki 2898 A.D. Film till today collection

Kalki Film Update: 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन "कल्कि 2898 एडी" ने बॉक्स ऑफिस (Box office Collection) पर आते ही तहलका मचा दिया. कल्कि में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कमल हासन (Kamal Haasan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) जैसे एक्टर्स हैं. प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है, जबकि दीपिका पादुकोण ने मजबूत महिला सुमति का रोल प्ले किया है, जो कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती हैं. वहीं, कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है, जबकि दिशा पाटनी रॉक्सी की भूमिका में हैं. आइये जानते है कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

हजार करोड़ क्लब में हुई शामिल

पहले सप्ताह में 414.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अभी तक फिल्म की कुल कमाई 1000 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी ने 15वें दिन सभी भाषाओं में 6.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma), फिल्म मेकर एस.एस.राजामौली (S. S. Rajamouli), एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) शामिल हैं. 

Advertisement

कल्कि फिल्म ने की तगड़ी कमाई

कब हुआ कितना कलेक्शन? 

कल्कि ने रिलीज़ के दिन ही 22 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन कर ली थी. पहले हफ्ते की बात करें तो - दूसरे दिन 23 करोड़, तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 40 करोड़, 5वें दिन 16 करोड़, छठे दिन 13 करोड़ और 7वें दिन 11 करोड़ की कमाई हुई. हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दूसरे हफ्ते में थोड़ी गिरावट देखने को मिली.  

Advertisement

पठान की कलेक्शन को छोड़ा पीछे

पहले दो हफ्ते में ही कल्कि 2898 एडी ने कुल 543.45 करोड़ रुपये कमाए. जबकि, शाहरुख़ खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. दूसरी तरफ मात्र 13 दिन में गदर का रिकॉर्ड कल्कि तोड़ चुकी है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Salman Khan: सलमान खान फायरिंग केस से जुड़ा नया अपडेट आया सामने, एक्टर बोले- इसलिए दी जा रही है धमकियां

क्यों बिग बी के घर महाभारत ने मचाया घमासान? 

बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह महाभारत (Mahabharata) के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने महाभारत ग्रंथ खरीदी. अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'कल्कि फिल्म में ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लेकर कल्कि के जन्म तक की कई बातों को बारीकी से दिखाया गया है. हमारे शास्त्रों से काफी कुछ सीखा जा सकता है, मुझ जैसा अशिक्षित भी शिक्षित बन ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रयासरत है.'

ये भी पढ़ें :- शादी के बाद Sonakshi Sinha की NDTV से खास बातचीत, पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कही ये बड़ी बात