Makeup Tips: सजने-संवरने में होती है परेशानी! इन मेकअप हैक्स को ट्राई करें, तैयार होने में होगी आसानी

Makeup Hacks: मेकअप स्किन (Makeup for skin) को बहुत खूबसूरत बना देता है और वहीं जल्दीबाजी में किया गया मेकअप परेशानी का कारण बन जाता है. हम आपको ऐसे ही कुछ मेकअप हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. आप इन्हें फॉलो (Makeup tips you must have to follow) करके झटपट से तैयार हो सकती है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Makeup Hacks For Girls

Makeup Hacks for girls: लड़कियां जब भी कहीं जाती हैं तो मेकअप (Makeup Tips) करने में बहुत समय लेती हैं. जिसकी वजह से कहीं भी शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में पहुंचने में लेट हो जाती हैं. मेकअप स्किन (Makeup for skin) को बहुत खूबसूरत बना देता है और वहीं जल्दीबाजी में किया गया मेकअप परेशानी का कारण बन जाता है. हम आपको ऐसे ही कुछ मेकअप हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. आप इन्हें फॉलो (Makeup tips you must have to follow) करके झटपट से तैयार हो सकती हैं...

ब्रश का काम लें उंगलियों से

आंखों पर आईशेडो के लिए पैलेट के बजाय स्टिक का यूज करें, इसे हाथों में लेकर ब्लेंड कर लें, वहीं इस तरह के आईशेडो को आप ग्लॉसी लुक देने के लिए भी प्रयोग कर सकती हैं, इस तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को साथ में रखें, ताकि आप अपनी फिंगर से ही ब्लेंड कर लें, इसके लिए किसी भी ब्रश की जरूरत न पड़े.

अगर जल्दी में हैं तो ये करें

जब कभी अचानक जाने का प्लान बन जाए तो प्रॉपर मेकअप करके पूरे प्रोडक्ट लगाने का समय नहीं मिलता है, इस हड़बड़ी में आपको बस इस ट्रिक को फॉलो करना ही बेस्ट है. सबसे पहले स्किन से मिलते हुए कंसीलर को ब्रश में लें फिर इसे आंखों के नीचे, होंठ के किनारों पर और नाक के आस पास अच्छे से ब्लेंड कर लें.

पहले करें आई मेकअप

इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि सबसे पहले आई मेकअप को कम्प्लीट करें नहीं इससे आपका मेकअप बिगड़ जाएगा, सबसे पहले आइब्रो और आंखों का मेकअप करें, इसके बाद फेस पर फॉउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं.

Advertisement

डेली मेकअप टिप

यदि आप डेली तैयार होकर ऑफिस जाना चाहती हैं तो बस टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाकर आइब्रो को भरें, साथ में सॉफ्ट ब्राउन आईशेडो और क्रीम ब्लश के साथ लिप कलर को अप्लाई करें, ये एक सॉफ्ट और परफेक्ट लुक देगा. 

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Facemask for Sun Tan: ये 5 फेस पैक फटाफट से दूर कर देंगे धूप की टैनिंग