International Day of Girl Child : बेटियों को खुश रखने के लिए पेरेंट्स अपना सकते हैं ये उपाय 

कहते हैं कि जिस घर में बेटियां हंसती हैं उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप बेटियों को खुश रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of Girl Child) मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना और उनके जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर करना है. कहते हैं कि जिस घर में बेटियां हंसती हैं उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप बेटियों को खुश रख सकते हैं.

समय-समय पर गिफ्ट दीजिए

लड़कियों को समय समय पर तोहफे (Gift) देते रहना चाहिए, इससे उनके भीतर का मनोबल बढ़ा रहता है और बेटियों से आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है. जरूरी नहीं कि गिफ्ट में कुछ बड़ा ही दिया जाए, आप छोटी-छोटी चीजें देकर भी उन्हें खुश रख सकते हैं.

किसी से तुलना नहीं कीजिए

इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि लड़कियों की कभी भी लड़कों या किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए, इससे उनके मन में हीन भावना पैदा होने लगती है और वह मन ही मन दुखी महसूस करने लगती हैं.

उनकी बातें सुनिए और उन्हें समझिए

कहते हैं बेटियां ज्यादा बोलती हैं, उन्हें बस कोई सुनने वाला चाहिए. यदि आप बेटियों की बात अच्छे से सुनते हैं और उन्हें समझते है तो बेटियों को ये आदत बहुत अच्छी लगती हैं. इससे वे काफी खुश होती हैं.

Advertisement

मनोबल बढ़ाइए

बेटियां अपने आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखती हैं.  इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी ऐसा शब्द न बोले जिससे उन्हें खराब फील हो, न ही कोई ऐसा कार्य करें जिससे बेटियों के आत्मसम्मान पर चोट पहुंचे.

आवाज उठाना सिखाएं

माता-पिता की यह जिम्‍मेदारी है कि वे अपनी बेटियों को खुद के साथ हो रहे अन्‍याय या किसी तरह की गलत हरकतों को बरदाश्‍त करने की बजाय उसके विरुद्ध आवाज उठाना सिखाएं. जब लड़कियां खुद के लिए आवाज उठाएंगी तभी दूसरे भी उनके हित में बोलेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : World Mental Health Day 2023: बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को न करें नजरअंदाज, ऐसे रखें ख्याल?