Karwa Chauth 2023: करवा चौथ हर सुहागन महिला के लिए बहुत ही ख़ास दिन होता है. एक तरह से शादीशुदा महिलाओं के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार होता है. करवा चौथ के दिन सभी शादीशुदा युवतियां व महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. सभी महिलाएं अपने पति के लिए उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. ये दिन हर तरह से महिलाओं और युवतियों के लिए ख़ास होता हैं. महिलाएं इस दिन अपने पति के लिए पूजा-अर्चना भी करती हैं. इस दिन महिलाएं सुंदर दिखने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ती. बॉलीवुड में कई फिल्मों में करवा चौथ को लेकर गााने बनते रहे हैं. ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि अपनी वाइफ को स्पेशल फील कैसे कराएं? तो बता दें कि करवा चौथ पर बॉलीवुड में बने ये 5 गाने आप अपनी वाइफ को डेडिकेट कर सकते हैं. इसे सुनकर आप दोनों रील्स बना सकते हैं और अपनी वाइफ को खुश कर सकते हैं. आइए इस बारे में जानते है:
सतरंगा
करवाचौथ के मौके पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का नया गाना 'सतरंगा' करवाचौथ पर फिल्माया गया है. ये इस साल करवाचौथ पर खूब ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में रणबीर और रश्मिका का बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली है.
चांद छुपा बादल में
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'चांद छुपा बादल में' करवा चौथ के लिए एक बेस्ट सॉन्ग हैं. इस गाने में सलमान और ऐश्वर्या की काफी बढ़िया केमेस्ट्री देखने को मिली थी.
गली में आज चांद निकला
फिल्म 'जख्म' कागाना 'गली में आज चांद निकला' आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. करवाचौथ के मौके पर इस गाने के साथ आप काफी एंजॉय कर सकते हैं.
अगर तुम मिल जाओ
फिल्म जहर में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी का गाना अगर तुम मिल जाओ भी लोग काफी पसंद करते हैं.इस गाने में भी करवाचौथ का सीन दिखाया है, जिसकी वजह से कई लोग इसे करवाचौथ पर सुनना पसंद करते हैं. इसके गाने के बोल की वजह से ये लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.
बोले चुड़ियां
इस लिस्ट में सबसे पहला गाना 'कभी खुशी कभी गम' का 'बोले चुड़ियां' है.इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये गाना करवाचौथ पर फिल्माया गया है. जिसमें शाहरुख, काजोल, करीना और ऋतिक ने जबरदस्त डांस किया है.
<
यह भी पढ़े :Karwa Chauth Sargi and Puja Samagri List: पहली बार कर रही हैं करवाचौथ, काम आएगी ये लिस्ट