Home Decor Ideas: बोरिंग बेडरूम को इन सिंपल तरीकों से सजाएं, सुकून की मिलेगी नींद

Bedroom Decorating Ideas: आपने अब तक अपने बेडरूम की डेकोरेशन (Bedroom Decoration tips) नहीं की है तो अब आप को टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं कि आप इन्हें फ़ॉलो करके अपने बेडरूम को सुंदर तरीके से सज़ा सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bedroom Decoration Ideas: बेडरूम घर का वो कमरा होता है जहां हम दिन भर की थकान मिटाते हैं. बेडरूम साफ-सुथरा और ख़ूबसूरत रखना इसीलिए ज़रूरी है, क्योंकि हम जहां सोते हैं वहां की वाइब्स (Bedroom vibes) बहुत अच्छी होना चाहिए. इसीलिए लोग अक्सर बेडरूम को बहुत सजाकर रखते हैं. यदि आपने अब तक अपने बेडरूम की डेकोरेशन (Bedroom Decoration tips) नहीं की है तो अब आप को टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं कि आप इन्हें फ़ॉलो करके अपने बेडरूम को सुंदर तरीके से सज़ा सकते हैं...

डार्क शेड

बेडरूम को सजाने के लिए हमेशा डार्क कलर का सिलेक्शन करें, वो चाहे दीवार हो या बेडशीट पर, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सारी चीज़ें डार्क शेड में ना लें लेकिन दीवारों का कलर यदि डार्क है तो चीज़ों का कलर लाइट लें और यदि बाकी की चीज़ों का कलर आपने लाइट चूज किया है तो दीवारों का कलर डार्क ले सकते हैं, ये एक अच्छा कॉम्बिनेशन है, जिससे बेडरूम सुंदर दिखेगा.

ज़्यादा फर्नीचर न रखें

बेडरूम में बहुत ज़्यादा फ़र्नीचर न रखें क्योंकि बेडरूम में बेड भी बहुत जगह घेर लेता है और ऐसे में आप यदि फ़र्नीचर भी रखेंगे तो बहुत ज़्यादा भरा-भरा लगेगा इसीलिए साइड टेबल के अलावा ज़्यादा फर्नीचर न रखें, आप साइड टेबल पर कुछ जरूरत के आइटम, फ्लावर पॉट या बुक्स रख सकते हैं.

कैनोपी बेड

यदि आपको बेडरूम थोड़ा बड़ा है तो आप उसमें कैनोपी बेड लगा सकते हैं. इससे बेडरूम एट्रेक्टिव तो लगेगा ही बल्कि यह एक ट्रेडिंग स्टाइल भी है.

Advertisement

डिम लाइट

बेडरूम में हमेशा सही लाइट का ही चुनाव करें, यदि आप बेडरूम में ज़्यादा डार्क और ब्राइट लाइट लगाते हैं तो यह नींद उड़ाने का काम करती है और आप अच्छे से रेस्ट नहीं कर पाएंगें, इसीलिए हमेशा डिम लाइट का ही यूज़ करें.

यह भी पढ़ें: Travelling Tips: घूमने जाने का बना रहे प्लान? एक बार नजर डाल लें इन बातों पर, आएगी आपके बेहद काम

Advertisement

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.