Hariyali Teej: हरियाली तीज आज, क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चुड़ियां? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के मौके पर विशेष योग बन रहा है. दरअसल, इस दिन शिव योग बन रहा है. ये शुभ योग सुबह 11:41 बजे से लेकर अगले दिन तक रहेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hariyali Teej 2024 kab hai: आज सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखेगी.

Hariyali teej kab hai: सनातन धर्म में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का खास महत्व होता है. हर साल सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज के मौके पर व्रत रखती हैं. ये व्रत सावन के महीने में रखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जब चारों तरफ हर‍ियाली ही हर‍ियाली होती है, तब हर‍ियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. हालांकि हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. वहीं हर साल हरियाली तीज का त्योहार की तिथि चन्द्रमा के चक्र के आधार पर निर्धारित होती है.

हरियाली तीज 2024 तिथि और मुहूर्त

इस साल हरियाली तीज का त्योहर आज यानी 7 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्यौहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. बता दें कि तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त, 2024 की शाम 7:52 बजे हो रही है. वहीं तृतीया तिथि का समापण 7 अगस्त, 2024 को रात 10:05 बजे हो रही है. उदयातिथि 7 को है ऐसे में हरियाली तीज इसी दिन मनाई जाएगी.

Advertisement
हरियाली तीज के मौके पर विशेष योग बन रहा है. दरअसल, इस दिन शिव योग बन रहा है. ये शुभ योग सुबह 11:41 बजे से लेकर अगले दिन तक शिव योग रहेगा. 

हरियाली तीज का महत्व (Importance of Hariyali Teej)

हिन्दू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है.  ऐसी मान्यता यह है कि तीज का दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने के लिए श्रेष्ठ होता है. वहीं इस दिन जो महिलाएं वत्र रखती है उन्हें शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं शिव-पार्वती के पूजन से सुहागिन महिलाओं को अपने पति की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Advertisement

क्यों महिलाएं हरियाली तीज पर पहनती है हरी साड़ी और चुड़ियां?

बता दें कि हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दौरान महिलाएं हरी साड़ियां और हरी चुड़ियां पहनती है. साथ ही हरी बिंदी को अपने माथे पर लगाती है. दरअसल, हिंदू धर्म में हरे रंग को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है. इससे मन शांत रहता है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा हरे रंग शिव जी बेहद प्रिय है. ऐसे में इस खास मौके पर महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनकर शिव-पार्वती की पूजा करती है.

Advertisement

हरियाली तीज पर बना रहा शिव योग

इस दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में 11 बजकर 41 मिनट से लेकर अगले दिन तक शिव योग का निर्माण होगा. 

हरियाली तीज पर कैसे करें शिव-पार्वती की पूजा, यहां जानें पूजा विधि (Hariyali Teej Puja Vidhi)

हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें.

स्नान करने के बाद महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहन ले और सोलह श्रृंगार कर लें. 

हरतालिका व्रत और पूजा शुरू करने से पहले व्रत का संकल्प लें.

घर के मंदिर में भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां स्थापित करें.

भगवान शिव, पार्वती और गणेश को वस्त्र अर्पित करें.

इसके बाद मूर्तियों के माथे पर कुमकुम लगाएं. फूल, अक्षत, प्रसाद अर्पित करें.

मां पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं.

भगवान शिव और देवी पार्वती की षोडशोपचार पूजा शुरू करें. 

हरतालिका व्रत कथा का पाठ करें.

ये भी पढ़े: Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी कब? जानें डेट, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)