Hair Care: कहते हैं कि नारी की सुंदरता उसके केशों से होती है. लड़कियाँ अपने बालों का खास रूप से ख्याल रखती है और बालों को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करती है लेकिन कई बार उसके बावजूद बाल खराब होने लगते हैं और हेयर फॉल लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, ये प्रॉब्लम्स हार्ड वॉटर (Hard Water) के लगातार इस्तेमाल करने से आपको कई तरीके के हेयर प्रॉब्लम्स (Hair Problems) का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हार्ड वॉटर में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं. जो बालों पर निगेटिव प्रभाव (Negative Effects in Hair) डालते हैं. ब्यूटिशियन बबीता ने हार्ड वॉटर से बालों के होने वाले नुकसान (Loss) के बारे में बताया है आइए जानते हैं..
ड्राइनेस
लगातार हार्ड वॉटर से बाल धोने से बाल बेजान और सुस्त हो जाते हैं ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हार्ड वॉटर आपके सॉफ़्ट हेयर पर मिनरल डिपॉज़िट छोड़ देता है और बालों की नैचुरल शाइन गायब होने लगती है और बार ड्राई होने लगते हैं.
फ़्रिजनेस
हार्ड वॉटर की लगातार प्रयोग करने से बाल फ्रिजी होने लगते हैं, हालांकि फ्रिजी बालों को बैलेंस करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन इसके बावजूद जब आपके बालों का नैचुरल PH बैलेंस बिगड़ जाता है तो फ़्रिजनेस की समस्या बढ़ती ही जाती है और ऐसे में बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है.
कलरिंग डाउन
आजकल हर लड़की बालों में कलर करवाना पसंद करती है यदि आपके बाल कलर्ड और लगातार हार्ड वॉटर से बाल धो रहे हैं. हॉट वॉटर में मौजूद मिनरल्स ढाई मॉलिक्यूल कलर को अलग कर देते हैं और बालों का रंग फीका पड़ने लगता है.
स्कैल्प मैं डैंड्रफ
हार्ड वॉटर का प्रयोग करने स्कैल्प से जुड़ी भी कई समस्याएं होने लगती है. जैसे रूसी की समस्या होना, जब बाल रूखे होने लग जाते हैं तो स्कैल्प मैं डैंड्रफ का आतंक शुरू हो जाता है और लाख प्रयास के बावजूद रूसी की परेशानी से छुटकारा नहीं मिलता है.
हेयर फॉल
बालों की केयर करने के लिए और अपने तरीके से उन्हें स्टाइल में रखने के लिए हेयर केयर प्रॉडक्ट्स मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. कई महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी बालों पर कोई भी असर नहीं होता है क्योंकि आप कैमिकल तो अच्छा यूज़ कर रहे हैं लेकिन वॉटर हार्ट यूज कर रहे हैं. इससे बाल झड़ने जैसी समस्याएं भी होने लगती है.
Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Tips to Clean Shoes: बिना शू-पॉलिश के चमकेंगे जूते, फॉलो करें ये टिप्स