Hair Care Winter Tips: सर्दियों में हो रहे हैं डैंड्रफ से परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स 

बालों को स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प का खास ख्याल रखना चाहिए. सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम के तेल से स्कैल्प की मालिश जरूर करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

Hair Care Tips: लड़कियां और महिलाएं बालों की देखभाल के लिए काफी जतन करती है और जब मौसम सर्दियों का हो तो बालों की खास देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है. ठंड के मौसम में बाल रूखे हो जाते हैं और एक सबसे अहम समस्या है, जो हर फीमेल को फ़ेस करनी पड़ती है वो है डैंड्रफ की समस्या. बालों की जड़ों को डैंड्रफ कमज़ोर बना देता हैं और बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों में खास रूप से बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखें और बालों का विशेष ख्याल रखें, आइए जानते हैं सर्दियों में कैसे रखें बालों का ख्याल?

ट्रिमिंग से रखें ख्याल

सर्दियों के मौसम में ट्रिमिंग करना एक अच्छा ऑप्शन हैं. सर्द हवाएँ बालों को रुखा और बेजान बना देती है. इससे बाल टूटने लगते हैं, यदि आपके बालों में दोमुहें बालों की समस्या बढ़ रही है तो आपको ट्रिमिंग कराना चाहिए.

 
रोज न करें हेयरवॉश

सर्दियों में बालों को हर रोज धोने से बचें, हर दिन बाल धोने से सिर में मौजूद नैचुरल ऑयल सूख जाएगा और इससे आपके बाल नमी के बिना अस्वस्थ्य और बेजान नजर आएंगे इसीलिए सप्ताह में 2 दिन ही हेयरवॉश करें.

मसाज करें

बालों को स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प का खास ख्याल रखना चाहिए. सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम के तेल से स्कैल्प की मालिश जरूर करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा.

Advertisement

बालों को ढककर रखें

सर्दियों के मौसम में हो सके तो बालों को ढककर रखें, दरअसल सर्दियों में तापमान की वजह से बाल रूखे हो जाते हैं और जब बाल रूखे होते हैं तो उसमें पोषण की कमी नजर आने लगती है और बाल टूटने लगते हैं.

धूल से करें बचाव

सर्दियों में इस बात का खास ख्याल रखें, किसी भी ऐसी जगह पर न जाएं जहां धूल या पोल्यूशन हो क्योंकि इससे आपके बाल पर सीधा असर पड़ता है और ये धूल बालों में पहुंचकर बालों को डैमेज कर देती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Winter Headache: सर्दियों में सिर दर्द से हैं परेशान, तो अपनाइए ये घरेलू उपाय

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.