Ganesh Puja: गणपति जी को खुश करने के लिए चढ़ाएं ये ख़ास फूल, पूरी होगी हर मन्नत

हर देवी देवताओं को अलग-अलग फूल चढ़ाएं जाते हैं, जो भगवान को बेहद प्रिय होते हैं और उन्हें चढ़ाने से भगवान की विशेष कृपा भी मिलती है, गणपति पूजा (Ganpati puja) में कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए, आइये इसके बारे में जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ganesh puja vidhi: हिन्दू धर्म में फूल के बिना पूजा सम्पन्न नहीं मानी जाती है. कहा जाता है कि यदि पूजन में फूल नहीं चढ़ाएं तो वह पूजा (Puja niyam) अधूरी रहती है. हर देवी देवताओं को अलग-अलग फूल चढ़ाएं जाते हैं, जो भगवान को बेहद प्रिय होते हैं और उन्हें चढ़ाने से भगवान की विशेष कृपा भी मिलती है, गणपति पूजा (Ganpati puja) में कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए, आइये इसके बारे में जानते हैं...

Which flower should be offered in Ganpati Puja

गुड़हल का फूल

गणेश भगवान की पूजा में गुड़हल का फूल जरूर चढ़ाना चाहिए, गुड़हल के फूलों को चढ़ाने से भगवान गणेश, भक्तों का हर कष्ट दूर कर देते हैं, कहा जाता है कि गुड़हल के फूल चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है

गेंदे का फूल

बप्पा को पूजा में गेंदे के फूल जरूर चढ़ाना चाहिए, इस फूल को चढ़ाने से गणेश भगवान भक्तों को निरोग रहने का वरदान देते हैं.

अपराजिता का फूल

अपराजिता का फूल शनि भगवान को बहुत प्रिय होता है, ये फूल गणेश जी को भी बहुत प्यारा होता है. अपराजिता का फूल गणपति की पूजा में चढाने से विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती है.

Advertisement

मोदक का भोग जरूर लगायें

गणपति की पूजा विधि विधान से करने के बाद मोदक का भोग विशेष रूप से लगाना चाहिए, बाप्पा को मोदक बहुत प्रिय होता है.

यह भी पढ़ें: Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन नहीं करना चाहिए ये काम, पंडित जी से जानिए क्यों

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.

Advertisement