Fathers Day Messages: फादर्स डे पर पापा को खुश करने के लिए भेजे मैसेज, पढ़ते ही आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

इस बार 16 जून को फ़ादर्स डे मनाया जाएगा और इस दिन यदि आप भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं तो बस अपने पापा को ये मैसेज फॉरवर्ड कर दीजिए, इन्हें पढ़कर आपके पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट तो आ ही जाएगी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
F

Fathers Day 2024: वैसे तो हर दिन पापा के लिए समर्पित होता है लेकिन फादर्स डे की जब बात आती है तो बच्चे अपने पापा को ख़ुश करने के लिए बहुत सारी चीज़ें करते हैं. हर साल जून के महीने में फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार 16 जून को फ़ादर्स डे मनाया जाएगा और इस दिन यदि आप भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं तो बस अपने पापा को ये मैसेज फॉरवर्ड (Message Forward) कर दीजिए, इन्हें पढ़कर आपके पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट तो आ ही जाएगी, इसके साथ ही उनका दिन बेहद ख़ास बन जाएगा.

बहुत सारे बच्चे अपने पिता से दूर रहते हैं और ऐसे में फादर्स डे विश करने के लिए हम आपके लिए पापा के ऊपर बेहतरीन शायरी (Fathers Day Shayari) लेकर आए हैं. इन शायरी को पढ़कर पापा ख़ुश होकर ..

Advertisement

मेरा साहस मेरा सम्मान है,
पिता मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा को हैप्पी फादर्स डे!

Advertisement

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार नहीं पाया,
जब ज़रूरत हुई हमेशा पिता को साथ पाया, फादर्स डे की शुभकामनाएं!

Advertisement

पिता नीम के पेड़ के जैसा होता हैं, पत्ते भले कड़वे हो, पर छाया हमेशा ठंडी होती है,
हैप्पी फादर्स डे!

पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर देंगे फ़िदा उन पर ज़िंदगी,
हमेशा आते हैं बच्चों के काम हैप्पी फादर्स डे!

मुझे रख दिया छांव में ख़ुद जलते रहे,
धूप में मैंने देखा है एक फ़रिश्ता अपने पिता के रूप में हैप्पी फादर्स डे!

दुख चाहे कितना भी आए लेकिन दुख की परछाई कभी मुझ तक न आई, हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया पापा, हैप्पी फादर्स डे!

पिता के बिना ज़िंदगी वीरान है,
सफ़र तन्हा है, राहें सूनसान है,
मेरी ज़मीन मेरी आसमान हैं,
वहीं खुदा वही मेरे भगवान है,
हैप्पी फादर्स डे पापा.


पापा मिले तो मिला प्यार,
पापा मेरा पूरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ,
आपको हमेशा मिले खुशियां अपरंपार,
फादर्स डे की शुभकामनाएं, पापा!

यह भी पढ़ें: Fathers Day 2024: फादर्स डे पर पापा के साथ इन जगहों पर ज़रूर जाए घूमने