Eid Mubarak Quotes: ईद मुबारक! अपनों को भेजें खास मुबारकबाद वाले संदेश, ईद उल फितर की दें ऐसी बधाई

Eid-ul-Fitr 2025 Secial Wishes and Quotes: ईद उल-फितर के खास अवसर पर अपनो को और अपने दोस्तों को ईद मुबारक करना हमेशा से खास रहा है. आप इन शायरियों और संदेशों की मदद से सभी की ईद खास बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eid ul Fitr Wishes: ईद के दिन अपनों को भेजें ये खास संदेश

Eid-ul-Fitr 2025 Love Quotes: साल का पहला सबसे खास त्योहार और रमजान (Ramzan 2025) के महीने के बाद ईद उल-फितर (Eid-ul-Fitr) 31 मार्च 2025 को पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाएगा. वैसे तो इस खास दिन पर सभी अपने खास लोगों के साथ होंगे, लेकिन किसी कारण अगर आप अपनो से दूर हैं और उनको गले लगकर ईद मुबारक (Eid Mubarak Wishes 2025 Latest) नहीं कह सकते हैं, तो आप उन सभी अजीजों को ये खास संदेश और शायरी भेज सकते हैं.

ईद उल-फितर को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. रमजान के महीने के आखिरी दिन ये ईद मनाई जाती है. रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद शव्वाल का चांद दिखने के अगले दिन ईद मनाई जाती हैं. ईद की सुबह नमाज पढ़कर होती है और पूरे दिन लोग अपने अजीज लोगों से मिलते हैं. ईद मुबारक के लिए आप अपनो को ये खास मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement

ईद मुबारक के लिए खास शायरियां | Eid Mubarak Quotes

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल.
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक! 

Advertisement

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक.
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक..
ईद मुबारक! 

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको.
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको.
ईद मुबारक! 

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
ईद मुबारक!

Advertisement

कोई इतना चाहे तो हमें बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना.
ईद मुबारक़ तो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना..
ईद मुबारक!

आया है आज का दिन ये मुबारक़,
सजी है रंगों की महफ़िल हर तरफ.
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा,
आप सब को हमारी तरफ से ईद मुबारक़..
ईद मुबारक! 

ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने ईद पर मचाया था धमाल

माना कि उस चांद का सब दीदार करते हैं,
लेकिन मेरे ईद के चांद तुम ही हो..
ईद मुबारक!

ये भी पढ़ें :- Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?