Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: आज है ईद ए मिलाद-उन नबी का पर्व, इन आकर्षक वॉलपेपर्स और शायरी भेजकर दें अपनों को मुबारकबाद

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: ईद-ए-मिलाद-उन नबी के अवसर पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने के लिए यहां पर कुछ कोट्स दिए जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes in Hindi: सोमवार,16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. ईद-ए-मिलाद (Jashne Eid Milad Un Nabi) पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.

इस्लाम धर्म में बेहद खास होता मिलाद-उन-नबी का पर्व

मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लाम धर्म में बेहद खास होता है, क्योंकि ईद-ए-मिलाद उन्हें पवित्र पैगंबर की दया, करुणा और शिक्षाओं की याद दिलाता है. उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया. इस पर्व को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है.

पैगंबर के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रुप में मनाते हैं मुस्लिम समुदाय

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को नबी दिवस, मौलिद, मुहम्मद का जन्मदिन या पैगंबर का जन्मदिन भी कहा जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं. कहते हैं कि इस दिन पवित्र कुरान के पाठ से अल्लाह का रहम बरसता है. इसके अलावा मुस्लिम धर्म के लोग अपने परिजनों और करीबियों से मिलकर मिलाद-ए-नबी की शुभकामनाएं देते हैं.

अगर आप ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर किसी दोस्त और रिश्तेदारों से नहीं मिल पा रहे हैं तो उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए  पर इन संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व.

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी 
हर दुआ कबूल हो जाए.

Advertisement

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।

मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार
 

नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं.

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको

दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी.

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

ये भी पढ़े: Eid-e-milad-un-nabi 2024: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के धार्मिक महत्व से लेकर तारीख तक, जानिए सब कुछ यहां