Sleeping Habits: लंबी और अच्छी जिंदगी के लिए बेशकीमती है नींद, आज से ही अपना लें ये आसान टिप्स

Good Sleep Habits: आज के समय में लोगों को अच्छी नींद के लिए बहुत तरसना पड़ता है. हर किसी को शांत और अच्छी नींद की चाह है. आइए आपको इसके लिए कुछ खास और आसान टिप्स के बारे में आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sleeping Tips: रात में अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

Sleeping Tips: हर रात अच्छी नींद और अगली सुबह खुद को तरोताजा महसूस कराने के लिए आपने न जाने कितने ही उपाय किए होंगे. लेकिन, कहीं न कहीं आपको सुकून नहीं मिल पाया. अगर मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो अच्छी नींद बेहद जरूरी है. यदि व्यक्ति को अच्छी नींद न मिले तो वह चिड़चिड़ा हो जाता है, इसका असर उसके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है. इसीलिए, रात को एक अच्छी नींद मिलना बेहद जरूरी है. हालांकि, काम के तनाव और अन्य चीजों में फंसकर लोग रात को अच्छी नींद लेने से वंचित रह जाते हैं.

आयुर्वेदिक और योग ग्रंथों में 'अच्छी निद्रा' को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं. व्यावहारिक जीवन में कुछ बदलाव भी अच्छी नींद का सबब बन सकते हैं. यूं ही तो नींद को 'सोना' नहीं कहा जाता है. कहावत भी है नींद की नींद सोना! तो इस सोने को पाने के लिए बस जीवन को ठीक से जीना है. नियमों का पालन करना है. आपको हर रात अपने बिस्तर पर एक अच्छी नींद चाहिए तो जीवन में कुछ बदलाव लाने होंगे. 

Advertisement

अच्छी नींद के लिए ये टिप्स अपनाएं (Tips for better Sleep)

तय करें सोने का समय

हर दिन आपको आपके साने का समय तय करना होगा. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आज आप 10 बजे सोए तो कल 11 बजे सो रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर आप रात 9 बजे सो रहे हैं, तो सुबह 5 बजे उठना होगा. यह क्रम आपको रोजाना फॉलो करना है. 

Advertisement
खाने - सोने में रखें गैप

रात को खाना खाने के तुरंत बाद न सोएं. सोने से कम से कम 2 घंटे पहले हल्का भोजन करें. हल्के भोजन में आप दो रोटी, हल्की दाल का सेवन कर सकते हैं. हल्का भोजन के कुछ देर बाद दूध का सेवन भी अच्छी नींद के लिए फायदेमंद साबित होगा. 

Advertisement
डिनर के बाद वॉकिंग

खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर न जाएं. खाने के बाद 10 से 15 मिनट का वॉक ले सकते हैं, जो आपके दिनभर के काम के तनाव को दूर करने के लिए मददगार साबित होगा.

सिर की मालिश

रात को सोने से पहले हो सके तो सिर की तेल से मालिश करें. इसके अलावा, सोने से पहले अनुलोम-विलोम या भ्रामरी प्राणायाम कर सकते हैं. इसकी अवधि पांच मिनट काफी है. ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी.

डिम लाइट में सोएं

जिस कमरे में आप रात को सोते हैं, रात के वक्त वहां रोशनी कम कर दें. कमरे में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें. 

मोबाइल को कर दें अपने से दूर

सोने से पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें. क्योंकि, यह दिमाग को शांत नहीं होने देता है. हो सके तो मोबाइल फोन को दूर ही रखें. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हम जिस कमरे में रात को सोते हैं, वहां साफ-सफाई होनी भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें :- Rajnandgaon: देख-रेख के अभाव में पुरातत्व संग्रहालय बदहाल, कई प्राचीन धरोहरें हो रही खराब

सिर के पास पानी का गिलास

इसके अलावा, पानी से भरा एक गिलास सिर के पास होना चाहिए जो हमारे सिर के चारों ओर ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखता है, जो अच्छी नींद के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी

Topics mentioned in this article