Sawan Shanivar में शनिदेव को खुश करने के लिए करें ये उपाय, भोलेनाथ की भी बरसेगी कृपा

Sawan 2024: शनि के दंड से बचने के लिए शनिवार को कुछ विशेष उपाय (Shanidev Upay) करना न भूलें, इस दिन सरसों का तेल दान-पुण्य आदि धार्मिक कार्य करने चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं, क्रोधित शनि को शांत करने के लिए आप सावन के महीने में क्या उपाय (Sawan Upay) कर सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawan Shanivar में शनिदेव को खुश करने के लिए करें ये उपाय

Sawan Shanivar 2024: कहते हैं शनि भगवान हर किसी को कर्मों का फल जरूर देते हैं. जब भी शनिदेव क्रोधित होते हैं तो इसका फल भी वे जातकों को विशेष रूप से देते हैं. ऐसे में कुंडली में शनि यदि कमज़ोर है या शनि की महादशा चल रही है तो जीवन में कई प्रकार की समस्याएं हैं और व्यक्ति पर ग्रहों के अशुभ प्रभाव का ख़ास असर भी देखने को मिलता है इसीलिए शनि के दंड से बचने के लिए शनिवार को कुछ विशेष उपाय (Shanidev Upay) करना न भूलें, इस दिन सरसों का तेल दान-पुण्य आदि धार्मिक कार्य करने चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं, क्रोधित शनि को शांत करने के लिए आप सावन के महीने में क्या उपाय (Sawan Upay) कर सकते हैं?

सावन में शनिवार का महत्व 

सावन शिवजी और शनिवार शनिदेव को बेहद प्रिय होता है. शनिदेव ने शिवजी को अपना गुरु माना है. कहा जाता है कि सावन के शनिवार को विशेष उपाय से संतान संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती है. आपको आर्थिक समस्याओं और कर्ज़ से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य और आयु की रक्षा का वरदान मिलता है. साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं इसीलिए सावन में पड़ने वाले शनिवार बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

Advertisement

सावन शनिवार उपाय राशि अनुसार दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

मेष- शिव जी को बेल पत्र चढ़ाएं और शनि मंत्र का जाप करें.

वृष- 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें और पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

मिथुन- शनि स्तोत्र का पाठ करें, मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं.

कर्क- अन्न दान करें, जरूरतमंदों की जरूर मदद करें.

सिंह- सावन शनिवार को सरसों के तेल का विशेष रूप से दान करें.

कन्या- शिवजी को बेल पत्र अर्पित करें और दीपक जलाएं.

तुला- काली दाल का दान करें और शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक- शनि चालीसा का पाठ करें और छाया दान करें.

धनु- सावन में शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें.

मकर- शिव जी को जल अर्पित करें और 4 घी के दीपक जलाएं.

कुम्भ- काली चीज़ों का दान करें, इससे शनि दोष से राहत मिलती है.

मीन- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के उपाय से बचने के लिए शनि मंत्र का जाप करें, शिव जी का दूध से अभिषेक करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat: सावन में कब-कब पड़ रहा है मंगला गौरी व्रत, जानिए पूजा विधि और महत्व

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi आज, तुलसी से जुड़े इन नियमों का जरूर करें पालन

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

Advertisement