Diwali 2023: यहां जानें, धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक के शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी

15 नवंबर 2023 को भाई बहन के पर्व भाई दूज (Bhai dooj) को मनाया जाएगा. भाई दूज की शुरूआत 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 36 मिनट पर होगी और 15 नवंबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Diwali 2023 : दीपावली (Diwali) का त्योहार सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे और भगवान राम के स्वागत में घर-घर दीये जलाए गए थे...तब से दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली का त्योहार पांच दिनों तक चलता है. हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि से शुरू होने वाले दीपोत्सव के प्रमुख पर्व को 5 दिनों (5 day festival Diwali) तक लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. पांच दिनों के इस पर्व को मनाने की शुरुआत धनतेरस से होती है और समाप्ति भाई दूज के दिन होती है. आइए जानते हैं इन 5 दिनों कब कौन सा त्योहार मनाया जा रहा है और उसे मनाने का शुभ मुहूर्त क्या है?

दीपावली के मनाने की शुरुआत धनतेरस से की जाती है. साल 2023 में पंच दिवसीय पर्व की लिस्ट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी इकलौता ऐसा पर्व..जिसमें दिया जाता हैं तारों को अर्घ्य, जानें शुभ मुहूर्त

धनतेरस

धनतेरस इस साल 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. धनतेरस (Dhanteras) के दिन भी लक्ष्मी पूजा की जाती है और इस दिन सोना-चांदी, प्रॉपर्टी, वाहन आदि की ख़रीदारी करना बेहद शुभ दिन माना जाता है. धनतेरस के दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन काली मां, भगवान हनुमान और यम देव की पूजा करते हैं. उदयातिथि के अनुसार 12 नवंबर 2023 को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. जिसकी शुरुआत 11 नवंबर दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर होगी और 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगी.

Advertisement

दिवाली
इस दिवाली (Diwali 2023) कार्तिक माह की अमावस्या की तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से होगी और 13 नवंबर को 2 बजकर 55 मिनट पर ख़त्म होगी. इसीलिए इस बार 12 नवंबर 2023 को दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.

गोवर्धन पूजा
14 नवंबर को गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja) की जाएगी. सुबह 6:15 से लेकर 8:36 तक गोवर्धन पूजा करने का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

भाई दूज
15 नवंबर 2023 को भाई बहन के पर्व भाई दूज (Bhai dooj) को मनाया जाएगा. भाई दूज की शुरूआत 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 36 मिनट पर होगी और 15 नवंबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी.

यह भी पढ़ें : Diwali 2023 : इस दिवाली घर के मुख्य द्वार पर कर लें ये 5 उपाय, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा