Dhanteras ki Aarti : दीपावली के त्यौहार को अब कुछ ही समय बाक़ी है. दिवाली (Diwali 2023) के त्यौहार को मनाने की शुरुआत 5 दिन पहले से धनतेरस वाले दिन से हो जाती है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन को समृद्धि का दिन माना जाता है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. लेकिन धनतेरस के इस पर्व को मनाने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
धनतेरस के त्यौहार को भगवान को कुबेर और महालक्ष्मी (Kuber-Laxmi) का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए मनाया जाता है. धनतेरस को "धन त्रयोदशी" के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन आभूषणों, सोना-चांदी, बर्तन, वाहन जैसी चीज़ें खरीदना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, उन बातों के बारे में जो धनतेरस पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
घर को न छोड़ें ख़ाली
धनतेरस के दिन ही घर खाली कभी नहीं छोड़ना चाहिए. हम देखते हैं कि धनतेरस के दिन सामान ख़रीदने कई बार पूरा परिवार चला जाता है, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता है. इस दिन घर पर ताला नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि शाम के समय में लक्ष्मी मां घर में प्रवेश करती हैं.
उधारी देना होता है अशुभ
धनतेरस की शाम को भूल से भी कभी किसी को पैसे उधार नहीं देना चाहिए, हिंदू धर्म में मान्यता है कि धनतेरस के दिन पैसे उधार देना अशुभ माना जाता है. यदि आप से कोई उधार मांग रहा है या फिर किसी को पैसे देने हैं, तो धनतेरस की शाम को बिल्कुल भी ना दे.
जरूरतमंद की करें मदद
यदि कोई जरूरतमंद आता है, तो उसकी मदद ज़रूर करें, उसे दान देने में कोई बुराई नहीं है. कहते हैं मां लक्ष्मी इस दिन परीक्षा लेने भी आती हैं. बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये दान-दक्षिणा शाम के वक़्त नहीं देना चाहिए.
अनाज का दान
धनतेरस के दिन अनाज का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होती है. धनतेरस के दिन यदि आप किसी जरूरतमंद को अनाज का दान करते हैं, तो ये आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Diwali 2023: यहां जानें, धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक के शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी