Astrology: ज्योतिष ने बताया कैसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल, किस राशि को क्या कुछ मिलेगा? जानिए यहां

Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां हैं, इन राशियों का अपना अलग स्वभाव, गुण और चिन्ह है. राशियों की गणना का काम ज्योतिषाचार्य करते हैं. राशियों की गणना सूर्य राशि, चंद्र राशि, नाम राशि तीन तरह से की जाती है. इसी से राशिफल का निर्धारण होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Horoscope: जानिए कैसा है आपका राशिफल

Astro News Horoscope: लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (Rashiphal) में जानिए इस सप्ताह (Weekly Horoscope) आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी? इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है? आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए? ज्योतिष के अनुसार राशि के 12 नाम- मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन है. नाम का पहला अक्षर जन्म के समय राशि या नक्षत्र के अनुसार तय होता है. इसलिए अधिकांश लोगों का नाम सीधे राशि से जुड़ा होता है. अगर आपका जन्म नाम राशि और नक्षत्र से नहीं लिया गया है, तो भी आप अपने नाम के अनुसार अपना राशि चुन सकते हैं.

मेष लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मकान/जमीन से संबंधित मामलों में सफलता मिलने से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार मिलने के अच्छे संकेत हैं. नौकरी कर रहे लोगों को अपने अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग को अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement

Hanuman Mandir: चमत्कारी जाम सांवली के हनुमान मंदिर में आज पूजा करेंगे CM मोहन यादव

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह आपकी रूखी वाणी के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिना वजह किसी भी बहस बाजी से बचें. कुटुंब के लोगों से परेशानी महसूस कर सकते हैं। नौकरी तथा व्यापार से संबंधित यात्राओं के योग बन सकते हैं. माता से लाभ तथा भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी. छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने के संकेत हैं.

Advertisement

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह आपका पराक्रम बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा जिसके चलते आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूर्ण कर लेंगे. नौकरी तथा व्यापारिक कार्यक्षेत्र में आपके मनमाफिक कार्य तथा लाभ होने से मन प्रसन्न होगा. किसी अनजाने भय के चलते परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य से संबंधित छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

Advertisement

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में भाग्य का साथ कम प्राप्त होगा तथा किसी बात को लेकर मन चिंता ग्रस्त रहेगा. आलस्य बना रह सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा तथा बॉस आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने के योग बन सकते हैं. व्यर्थ का खर्च परेशान कर सकता है.

Shaheed Diwas: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को नमन, जानिए क्यों मनााया जाता है शहीद दिवस?

सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा सभी रुके और अटके काम प्रगति पकड़ लेंगे. भाग्य के सहारे सभी कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय उत्तम बना रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार तथा साझेदारों से फायदा मिल सकता है. रुके धन की प्राप्ति हो सकती है.

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह व्यापार से संबंधित व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. किसी बात को लेकर जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो सकती है. मन में गलत विचार उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा बना रह सकता है. धन को लेकर चल रही दिक्कतें सप्ताह के अंत में कम होती नजर आ सकती हैं.

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह भाग्य आपके ऊपर बहुत मेहरबान रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय उत्तम बना रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में आप पर जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग मनचाही सफलता न मिलने के कारण उदास रह सकते हैं. वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे के प्रति भावात्मक लगाव बढ़ सकता है. व्यापार से संबंधित कोई नया विचार बना सकते हैं तथा नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.

MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा जिसके चलते आपके कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे. नए भवन की खरीदारी कर सकते हैं तथा अपने घर पर किसी प्रकार का खर्च कर सकते हैं. शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जो जातक नौकरी तथा व्यवसाय की तलाश में हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक जीवन मधुरता पूर्ण रहेगा.

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के अच्छे संकेत हैं. नौकरी तथा व्यापारिक वर्ग के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नई सफलता प्राप्त हो सकती हैं. आपके कार्यक्षेत्र से संबंधित नए ऑफर आपको प्राप्त हो सकते हैं. छात्रों को अपने क्षेत्र में थोड़ी अधिक मेहनत की आवश्यकता करनी पड़ सकती है. संतान से तकलीफ मिल सकती है. धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है.

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत कुछ उलझनों के साथ हो सकती है. भाग्य का साथ कम प्राप्त होगा. शरीर में आलस्य की अधिकता हो सकती है जिसके चलते कार्यों में अवरोध मिल सकते हैं, अतः इससे बचें. वैवाहिक तथा पारिवारिक माहौल सुकून भरा बना रहेगा. सुखों में वृद्धि हो सकती है तथा भोग विलास से संबंधित चीजों पर खर्चा हो सकता है. यात्रा के योग बन सकते हैं तथा रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.

MP के शिक्षा मंत्री ने बताया क्यों देश के निशाने पर है औरंगजेब? देखिए वीडियो

कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा साबित हो सकता है. नई जॉब तथा प्रमोशन के ऑफर प्राप्त हो सकते हैं. इस सप्ताह आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. आप धार्मिक और शुभ कार्यों पर अपना धन व्यय कर सकते हैं. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. बड़े भाइयों से लाभ की प्राप्ति हो सकती है. व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है.

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी कार्य के लिए प्रशंसा मिल सकती है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि के अच्छे योग बन सकते हैं. जीवनसाथी तथा पारिवारिक लोगों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. सप्ताह के मध्य में खर्चे की मात्रा बढ़ सकती है जिसके चलते तनाव हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य हैं. किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.)

Topics mentioned in this article