Akshaya Tritiya पर ही क्यों शुरू होती है Chardham Yatra, जानें आध्यात्मिक महत्व 

Akshaya Tritiya Date: यमुनोत्री और गंगोत्री के बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यमुनोत्री से यात्रा शुरू करने पर चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार की रुकावट भक्तों को नहीं आती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chardham Yatra New Update: चार धामों की पवित्र तीर्थ यात्रा 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) से शुरू होने वाली है. अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री (Yamnotri), गंगोत्री (Gangotri) के कपाट खुल जाते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय का अर्थ क्या है और इसी दिन से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत क्यों होती है? आइए, अक्षय तृतीय के आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी जानते हैं. 

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को युगादि पर्व कहा जाता है. बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जिसे अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन दान, जप, तप और पूजा करने से अक्षय पुण्य फल मिलता है. इस दिन किसी भी कार्य की शुरुआत करने को भी अति शुभ माना जाता है. इस तिथि पर कोई भी काम करने को सफल माना जाता है.

इसलिए महत्वपूर्ण है अक्षय तृतीया 

अक्षय के अर्थ पर बात करें, तो सरल शब्दों में कह सकते हैं, जिसका क्षय न हो. इसलिए इस दिन लोग कभी क्षय न होने वाली धातु सोना को बढ़-चढ़कर खरीदते हैं. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को संपन्नता और वैभव का आशीर्वाद देती हैं. भविष्य पुराण, नारद पुराण से लेकर कई पवित्र ग्रंथों में अक्षय तृतीया का उल्लेख मिलता है.

काम की शुरुआत को माना जाता है शुभ

अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है और इस दिन किसी भी काम की शुरुआत बहुत शुभ होती है. इसलिए इन दिन चारधाम यात्रा की शुरुआत भी होती है. अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल जाते हैं. हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है. चार धाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से होती है. इसके पीछे धार्मिक कारण हैं. चार धाम यात्रा का क्रम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ है.

Advertisement

यमुनोत्री से शुरू होती है चारधाम यात्रा की शुरुआत

यमुनोत्री और गंगोत्री के बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यमुनोत्री से यात्रा शुरू करने पर चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार की रुकावट भक्तों को नहीं आती है. यमुनोत्री, यमुना नदी का उद्गम स्थल है. यमुना को यमराज की बहन माना जाता है और उन्हें वरदान प्राप्त है कि वह अपने जल के माध्यम से सभी का दुख दूर करेंगी. मान्यता है कि जो श्रद्धालु यमुनोत्री में स्नान करता है, उसे मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है. इसी वजह से भक्त चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से करते हैं.

 यात्रा का ये है भौगोलिक महत्व 

चार धाम यात्रा का धार्मिक के साथ ही भौगोलिक महत्व भी है. चार धामों में यमुनोत्री पश्चिम दिशा में स्थित है. यात्रा पश्चिम से पूरब की ओर होती है. ऐसे में यह दिशा यात्रा के लिए उत्तम मानी जाती है, इससे यात्रा न केवल आसान बल्कि सुविधाजनक भी बन जाती है.

Advertisement

अक्षय तृतीया 2025 शुभ मुहूर्त

अब बात करते हैं अक्षय तृतीया 2025 के शुभ मुहूर्त की, तो दृक पंचांग अनुसार तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 05:32 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 02:12 बजे पर समाप्त होगी. इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है. पूजन के साथ गृह प्रवेश का भी समय सर्वोत्तम है.

यह भी पढ़ें- Bhopal Girl Students Rape Case: भोपाल दुष्कर्म मामले में चौथी पीड़िता ने सुनायी आप बीती, ऐसे फंसी जाल में

Advertisement

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें, तो सुख-समृद्धि के लिए मिट्टी का बर्तन, कौड़ी, पीली सरसों, हल्दी की गांठ, रूई खरीदना बेहद शुभ रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन दही, चावल, दूध, खीर आदि के दान का भी काफी महत्व होता है.

यह भी पढ़ें- किसने दी कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी, पूर्व सीएम दिग्विजय ने पुलिस कमिश्नर और सरकार को घेरा

Topics mentioned in this article