Akshay Tritiya Puja Samagri: अक्षय तृतीया की पूजन सामग्री को लेकर हैं परेशान, पंडित जी ने बताया समाधान

Akshay Tritiya Puja Vidhi: अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई अमूल्य वस्तु जैसी सोना, चांदी, बर्तन इत्यादि लक्ष्मी जी की पूजा में अर्पित करें.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Akshay Tritiya Puja Samagri list: अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की विशेष रूप से पूजा की जाती है ये साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए विष्णु जी के साथ लक्ष्मीजी की भी पूजा की जाती है ताकि घर में सुख समृद्धि बनी रहे. शुक्रवार के दिन इस बार अक्षय तृतीया है और ये माँ लक्ष्मी का दिन होता है ऐसे में अक्षय तृतीया पर पूजा (Akshay tritiya puja) करने का फल दोगुना मिलता है. इसमें लक्ष्मी पूजन के साथ मिट्टी के कलश की पूजा (Kalash ki puja) करना ज़रूरी होता है. इसमें कोई भी गलती न हो और विशेष सामग्री (Akha teej puja samagri list) न छूट जाए इसके लिए हम सामग्री लिस्ट लेकर आए हैं...

अक्षय तृतीया पूजा सामग्री

* लक्ष्मी विष्णु जी की तस्वीर
* पूजा की चौकी

* चौकी पर बिछाने के लिए पीला कपड़ा

* रोली, अक्षत, हल्दी, चंदन, अबीर, रंग, गुलाल,

* चने की दाल

* दो मिट्टी के कलश

* फल, फूल,

* पंचपल्लव, दूर्वा, नारियल, दीपक,

* अष्टगंध, कपूर, सुपारी, इलाइची, गंगाजल मौली

इस दिन खरीदी गई अमूल्य वस्तु जैसी सोना, चांदी, बर्तन इत्यादि लक्ष्मी जी की पूजा में अर्पित करें.

अक्षय तृतीया की पूजा विधि

अक्षय तृतीया पर दो मिट्टी के कलश को जल से भरें.

पहले कलश में सिक्का, सुपारी, पीला फूल, चंदन डालकर ढक्कन लगा दें.

उस पर श्रीफल रखें ये विष्णु जी को समर्पित है.

अब दूसरे कलश में काला तिल, सफ़ेद फूल, चंदन, डालकर इसे बंद कर दें और ऊपर से ढक्कन पर आम या  खरबूज़ा रखें ये पितरों के लिए होता है.

Advertisement

पितरों वाला घड़ा ब्राह्मण या किसी ज़रूरतमंद को दान करें.

यह भी पढ़ें: Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन नहीं करना चाहिए ये काम, पंडित जी से जानिए क्यों

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.

Advertisement