Ahoi ashtami 2025: कल 13 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें क्या है इसका महत्व?

Ahoi Ashtami Vrat 2025: यह पर्व करवा चौथ के चार दिन बाद और दीवाली से आठ दिन पहले मनाया जाता है. उत्तर भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय इस व्रत को अहोई आठें भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ahoai Ashtami 2025: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि सोमवार को पड़ रही है. इस दिन अहोई अष्टमी, कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व हैं. ये तीनों पर्व भक्तों के लिए श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रतीक हैं, जो अलग-अलग मान्यताओं और पूजा विधियों के साथ मनाए जाते हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार, सोमवार को सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा 14 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 58 मिनट तक मिथुन राशि में रहेगा. इसके बाद कर्क राशि में गोचर करेगा. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. सप्तमी का समय 12 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 13 अक्टूबर दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

इन पुराणों में मिलता है उल्लेख 

अहोई अष्टमी का उल्लेख नारद पुराण और पद्म पुराण में मिलता है. नारद पुराण के अनुसार, यह व्रत समृद्धि और दीर्घायु प्रदान करता है, जबकि पद्म पुराण इसे संतान की सुरक्षा, लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताता है. यह व्रत माताएं अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना के लिए रखती हैं. इस दिन निर्जल उपवास रखा जाता है, जो भोर से शुरू होकर सायंकाल तक चलता है. व्रत का पारण तारों के दर्शन के बाद किया जाता है, हालांकि कुछ स्थानों पर चंद्रमा के दर्शन के बाद भी व्रत खोला जाता है. चूंकि चंद्रोदय देर से होता है, इसलिए तारों के दर्शन को प्राथमिकता दी जाती है.

यह पर्व करवा चौथ के चार दिन बाद और दीवाली से आठ दिन पहले मनाया जाता है. उत्तर भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय इस व्रत को अहोई आठें भी कहा जाता है. करवा चौथ की तरह ही यह भी निर्जल व्रत है, जिसमें माताएं संध्या समय तारों के दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं

Advertisement

इस दिन राधाकुंड में स्नान का विशेष महत्व है, खासकर उन दंपत्तियों के लिए जो संतान प्राप्ति में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. मान्यता है कि राधाकुंड में मध्यरात्रि के निशिता काल में डुबकी लगाने से राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है. कई दंपत्ति इस आस्था के साथ गोवर्धन पहुंचते हैं और कच्चा सफेद पेठा को लाल वस्त्र में सजाकर राधा रानी को अर्पित करते हैं. जिनकी मनोकामना पूरी होती है, वे दोबारा राधाकुंड आकर आभार प्रकट करते हैं.

ये भी पढ़ें Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएगी 29वीं किस्त, CM मोहन श्योपुर से सिंगल क्लिक के जरिए भेजे

Advertisement

Topics mentioned in this article