विज्ञापन

12 February Day :  हग डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज ज़रूर भेजें | Hug Day Quotes

12 February Day : जब हम किसी को गले लगाते हैं, तो हमारे शरीर में ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) नामक हार्मोन रिलीज़ होता है. इस हॉर्मोन को 'लव हार्मोन' भी कहा जाता है क्योंकि ये तनाव कम करता है.

12 February Day :  हग डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज ज़रूर भेजें | Hug Day Quotes
फाइल फोटो

Hug Day : कहते हैं कि कभी-कभी एक सच्चा आलिंगन (Hug) बिना कहे ही सारे जज़्बात बयां कर देता है. वेलेंटाइन वीक के छठे दिन को खास तौर पर हग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपने खास लोगों को गले लगाकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. हर साल 12 फरवरी को हग डे (Hug Day 2025 ) मनाया जाता है. इस खास मौके पर हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन मैसेज ढूंढे हैं... जिन्हें आप आज यानी कि हग डे के मौके पर अपने साथी या प्रेमी-प्रेमिका को भेज सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम मैसेज के बारे में बात करे, आइए Hug यानी गले लगाने से जुड़ी कुछ अनकही बातें भी जानते हैं.

गले लगाने पर कैसा होता है फील ? 

क्या आप जानते हैं कि मनोविज्ञान के अनुसार, जब हम किसी को गले लगाते हैं, तो हमारे शरीर में ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) नामक हार्मोन रिलीज़ होता है. इस हॉर्मोन को 'लव हार्मोन' भी कहा जाता है क्योंकि ये तनाव कम करता है. साथ ही आपके मूड को अच्छा करता है... और साथ ही खुशी का एहसास दिलाने में मदद करता है.

हग डे पर पार्टनर को भेजें ये मेसेज | Hug Day Quotes

  • A Hug Can Say What Words Can't.

एक गले लगाना वह कह सकता है जो शब्द नहीं कह सकते.

  • Hugs Are Worth A Thousand Words; They Speak Volumes About Love And Affection.

एक हग हजार शब्दों के बराबर होता है. ये प्यार और अपनापन जताने का बेहतरीन तरीका है.

  • Sometimes, All Someone Needs Is A Hug To Make Their Day Better.

कभी-कभी, किसी को अपना दिन बेहतर बनाने के लिए बस एक गले लगाने की जरूरत होती है.

  • A Hug From You Will Only Make My Day Better.

तुम्हारा गले लगाना मेरे दिन को बेहतर बना सकता है.

  • Hugs Can Make The Other Person Feel Better In 20 Seconds.

सिर्फ 20 सेकंड का हग किसी का पूरा दिन बेहतर सकता है.

  • Only A Hug Has The Magical Power To Love, Soothe, And Heal.

गले लगाने में प्यार, सुकून और जख्मों को भरने की जादुई ताकत होती है.

  • A Hug Is Like A Warm Embrace From An Old Friend; It Brings Back Memories And Makes Us Feel Loved.

एक हग पुराने दोस्त की तरह होता है जो यादें ताज़ा कर देता है और हमें प्यार का एहसास कराता है.

  • Hugs Are The Best Way To Show Love And Affection, And They're Free!

गले लगाना प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है, और ये मुफ्त है.

  • Sending You A Big Warm Hug From Miles Away Because My Arms Will Feel Empty Without You.

दूर से तुम्हारे लिए एक गर्मजोशी भरा हग भेज रही हूं, क्योंकि तुम्हारे बिना मेरी बाहें अधूरी लगती हैं.

  • May This Hug Day Bring You Love, Happiness, And Comfort.

ये हग डे आपके जीवन में प्यार, खुशी और सुकून लेकर आए.

इस हग डे अपने साथी को गले लगाएं

इस हग डे पर अपने खास लोगों को गर्मजोशी से गले लगाएं और उन्हें बताएं कि वे आपकी ज़िंदगी के लिए कितने खास हैं. हैप्पी हग डे ! !

ये भी पढ़ें : 

• Valentine Week 2025 : प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत, जानिए हर दिन कैसे है खास ?

• क्यों खास है गुलाब? वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, मैसेज से गिफ्ट तक सब कुछ जानिए यहां

ये भी पढ़ें : 

• क्या आपकी भी अपने पार्टनर से होती है अनबन? रिश्ते को खास बनाने के लिए अपनाएं ये Tips

• रिश्तों में नहीं आएगी कोई भी प्रॉब्लम, इन टिप्स को करें फॉलो, हमेशा मधुर रहेंगे संबंध 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close