कटनी जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. जिसके कारण स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत बंधी और मटवारा के बीच स्थित पुल में नदी का पानी होने के बावजूद बस चालक ने छात्रों से भरी बस को पार किया था. गनीमत यह रही कि कोई हादसा नही हुआ. लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने इसका फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था.
कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोशल मीडिया में पुल में बाढ़ का पानी आने के बावजूद बस निकालने को लेकर मामले को संज्ञान में लिया और डीईओ और आरटीओ को कार्यवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद डीईओ और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया है.
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूल संचालक को सूचना पत्र जारी कर स्कूल बस से संबंधित दस्तावेज और वाहन चालक से सम्बंधित दस्तावेज सहित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए है.
बता दें कि तेवरी स्थित ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल की बस को बस चालक द्वारा छात्रों की जान को खतरे में डालते हुए बस बाढ़ युक्त पुल से निकाला था जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने भी स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए कलेक्टर व सम्बंधित अधिकारियो को पत्र लिखा था.
बहरहाल कलेक्टर द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर हो रही कार्यवाही से अब इस तरह की घटनाओं को अन्य वाहन चालक अंजाम नही देंगे जिससे घटनाओं को रोकने में मदद होगी.