सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करना का सुनहरा मौका है. दरअसल, रेलवे भर्ती सेल (RRC) - पश्चिमी मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर), जबलपुर की ओर से 3317 अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. डब्ल्यूसीआर की ओर से 5 अगस्त, 2024 को 3317 अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक आरआरसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त, 2024 से शुरू हो कर 14 सितंबर, 2024 तक चलेगी. यानी आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है.
आवेदन के लिए ये है पात्रता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ अपनी कक्षा 10वीं की परीक्षा या 10+2 प्रणाली के तहत समकक्ष पूरी करनी होगी. मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन को छोड़कर सभी ट्रेडों के लिए यह आवश्यकता है. वहीं, मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई पूरा करना आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदकों की आयु 5 अगस्त 2024 तक कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिसूचना की तारीख के मुताबिक 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु में छूट आरआरसी डब्ल्यूसीआर नियमों के अनुसार लागू होगी.
आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
आरंभ तिथि 5 अगस्त, 2024
अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2024
चयन प्रक्रिया: चयन 10वीं कक्षा की परीक्षा (या समकक्ष) और आईटीआई/ट्रेड अंकों में प्राप्त औसत अंकों से प्राप्त योग्यता सूची के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
1- आरआरसी डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक वेबसाइट: wcr. Indianrailways.gov.in पर जाएं.
2- बाएं साइडबार में “2024-25 के लिए एक्ट अपरेंटिस की सगाई” लिंक पर क्लिक करें.
3-आपको इस पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
4-प्रक्रिया शुरू करने के लिए "नया पंजीकरण" पर क्लिक करें.
5-पंजीकरण पूरा करें. इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
6- मांगी गई आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
7- नीचे बताए गए अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
8- सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 141/- रुपये
एससी, एसटी, पीएच, महिला 41/- रुपये
अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के लिए नीचे दिए गए निर्देशानुसार भुगतान प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें.
1- लॉगइन करने के बाद, “भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
2-"अभी भुगतान करें" पर क्लिक करें.
3-अपनी भुगतान विधि (UPI/ Net Banking/Credit-Debit card) चुनें और लेनदेन पूरा करें.
4- सफल लेनदेन के बाद सामने आई ई-रसीद को सेव या प्रिंट कर अपने पास रख लें.
5-यदि भुगतान विफल हो जाता है, तो ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया दोहराएं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: यहां रोजगार मेले में 71 कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदन से पहले जुटा लें ये दस्तावेज
1-नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो (100 x 120 पिक्सल)
2-नमूना हस्ताक्षर (160 x 70 पिक्सल)
3-10वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
4-12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन आवेदकों के लिए)
5-आईटीआई प्रमाणपत्र और मार्कशीट (एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी)
6-संपूर्ण विवरण और अपडेट के लिए, आरआरसी डब्ल्यूसीआर वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देखें. सुनिश्चित करें कि 7-आवेदन अस्वीकृति से बचने के लिए सभी दस्तावेज और शुल्क सही ढंग से जमा किए गए हैं.