Job Alert : MP Polution Control Board में निकली भर्ती, इन पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MP Pollution Control Board) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पूरी प्रोसेस क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Madhya Pradesh Job News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MP Pollution Control Board) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पूरी प्रोसेस क्या है?

यह भी पढ़ें : MPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, डिटेल देखें

किन पदों पर होगी भर्ती?

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. इन कुल 34 पदों में से 11 पद महिला, 10 पद अनारक्षित और बाकी के 13 पद मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं.

शैक्षणिक योग्यता :

असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) पद के लिए इच्छुक आवेदक के पास मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग में BE/B-Tech डिग्री होनी चाहिए. एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों को साल 2021 या 2022 या 2023 की गेट परीक्षा में वैलिड स्कोर मिला हो.

आयु सीमा : 

आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा में छूट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी mppcb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement

चयन प्रक्रिया :

इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को विभिन्न चयन मापदंड जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके आधार पर चयन किया जाएगा.

लास्ट डेट कब है?

आवेदन जमा करने की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन 29 सितम्बर 2023 तक जमा किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppcb.mp.gov.in विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन के लिए देनी होगी इतनी फीस

मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्य के उम्मीदवारों को एक हजार रुपए की फीस देना होगी. मध्यप्रदेश के  SC/ ST/ OBC/EOW/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को आवेदन की आखिरी तारीख से पहले वन टाइम एडिट की सुविधा भी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें :CG Bijli Vibhag Bharti 2023: छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 429 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
 

Topics mentioned in this article