Job Alert : शिक्षा में रुचि रखने वाले के लिए अवसर, इस संस्थान में कई पदों पर निकली भर्ती

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कई नियमित पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट prsu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे की पूरा नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें क्योंकि गलत तरीके से भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए है एक सुनहरा मौका हो सकता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कई नियमित पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट prsu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे की पूरा नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें क्योंकि गलत तरीके से भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

कितने पदों पर होनी है नियुक्ति

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जिनों 49 पदों के लिए भर्ती निकली है उसमें प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद शामिल है.

यह भी पढ़ें : Government Jobs : एमपीपीएससी ने जारी किया PCS का नोटिफिकेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले ही अपना आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु  40 वर्ष निर्धारित की गई है.

इन विषयों के लिए होनी है भर्ती 

भूगोल, समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्नोलॉजी, बायोसाइंस, एमबीए. बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, साइंस, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, रीजनल स्टडीज, जियोलॉजी और स्टेटिस्टिक्स विषय के लिए भर्ती होनी हैं.

Advertisement

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.prsu.ac.in को विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : MPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, डिटेल देखें

Advertisement