विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2024

Indian Navy Recruitment 2024: बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 4000 पदों के लिए वैकेंसी, 90 हजार रुपये हर महीने है सैलरी

Indian Navy Recruitment 2024 Last Date: भारतीय नेवी में सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, नेवी ने 4000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 12वीं पास आईटीआई और 10वीं पास के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं.

Indian Navy Recruitment 2024: बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 4000 पदों के लिए वैकेंसी, 90 हजार रुपये हर महीने है सैलरी

Indian Navy Recruitment 2024 12th Pass: इंडियन मर्चेंट नेवी ने 4000 पदों के वैकेंसी निकाली है. इस संबंध में भारतीय  नेवी की ओर से आधिकारिक अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी की गई. इस वैकेंसी को अलग-अलग पदों में बांटा गया है, भारतीय नेवी में सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास आईटीआई और 10वीं पास के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. इस आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए फॉर्म का शुल्क ₹100 है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या भारतीय मर्चेंट नेवी की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा भी लिया जा सकता है.

इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 से संबंधित खास जानकारी

पोस्ट: डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, नाविक, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर/हेल्पर, मेस बॉय, कुक
पदों की संख्या: 4000 वैकेंसी
फॉर्म प्रारंभ की तिथि: 11 मार्च 2024
अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2024
आधिकारिक वेबसाइट:  www.sealanemaritime.in

जानिए-किस पद पर है कितनी वैकेंसी

पद का नाम रिक्तियों की संख्या
डेक रेटिंग- 721
इंजन रेटिंग- 236
नाविक- 1432
इलेक्ट्रीशियन- 408
वेल्डर/हेल्पर- 78
मेस बॉय- 922
कुक- 203
कुल -4000

आयु सीमा

न्यूनतम आयु-17.5 वर्ष
अधिकतम आयु-27 वर्ष

वेतन

पद                   वेतन

डेक रेटिंग-: 50000-85000/-
इंजन रेटिंग-: 40000-60000/-
नाविक-: 38000-55000/-
इलेक्ट्रीशियन-: 60000-90000/-
वेल्डर/हेल्पर-: 50000-85000/-
मेस बॉय-: 40000-60000/-
कुक-: 40000-60000/-

जानिए- किस पद के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता

डेक रेटिंग- 12वीं पास
इंजन रेटिंग- 10वीं पास
सीमैन -10वीं पास
इलेक्ट्रीशियन- 10वीं + आईटीआई इलेक्ट्रीशियन पास
वेल्डर/हेल्पर- 10वीं + आईटीआई पास
मेस बॉय- 10वीं
रसोइया- 10वीं

इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

इंडियन मर्चेंट नेवी में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. परीक्षा के तीन दिन बाद रिजल्ट आएगा. जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उनका मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में उसके बाद ट्रेनिंग होगी. 

जानिए- किस विषय के हैं कितने अंक

सामान्य जागरूकता 25 अंक
विज्ञान ज्ञान- 25 अंक
अंग्रेजी ज्ञान- 25 अंक
रीजनिंग- 25 अंक

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी -100/-
एससी/एसटी -100/-

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sealanemaritime.in पर जाएं और इसकी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.
2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करें.
3. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरें.
4. फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
5. दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवार को अपनी फॉर्म फीस का भुगतान करना होगा.
5.  ये सभी प्रक्रियाएं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से पहले करनी होंगी.
6.  फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें कि कोई गलती न हो. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close