केंद्रीय विद्यालयों में 14 हजार 967 पदों पर आई बंपर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2025: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर में कई शिक्षण और अन्य गैर-शिक्षण पदों के लिए कुल 14967 रिक्तियां भरी जानी हैं. इस प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. अगर आप भी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का हिस्सा बनने का यह सुनहरा अवसर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kendriya Vidyalaya teacher Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुल 14967 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट ctet.nic.in या kvsangathan.nic.in पर जाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2025: कुल पद

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर में कई शिक्षण और अन्य गैर-शिक्षण पदों के लिए कुल 14967 रिक्तियां भरी जानी हैं. इस प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. अगर आप भी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का हिस्सा बनने का यह सुनहरा अवसर है.

इन पदों पर होगी भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार जिन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इनमें सहायक आयुक्त, प्रधानाचार्य, पीजीटी, टीजीटी, प्रशासनिक अधिकारी, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, सहायक अभियंता, आशुलिपिक ग्रेड-I और अन्य शामिल हैं.

केवीएस भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तारीख

अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे इन महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर लें और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सारी औपचारिकताएं पूरी कर लें.

Advertisement
  • 1. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 14 नवंबर 2025
  • 2. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 4 दिसंबर 2025
  • 3. शुल्क भुगतान की शुरुआत: 14 नवंबर 2025
  • 4. शुल्क भुगतान की समाप्ति: 4 दिसंबर 2025

केवीएस भर्ती 2025: ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1. भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने हेतु ctet.nic.in या kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
  • चरण 2. होमपेज पर केवीएस आवेदन पत्र 2025 का लिंक उपलब्ध होगा.
  • चरण 3. स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा.
  • चरण 4. निर्दिष्ट फ़ील्ड में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें.
  • चरण 5. आवेदन पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करें.
  • चरण 6. किसी भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.
  • चरण 7. भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करना न भूलें.

यह भी पढ़ें- MPPSC Topper अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं? किसान का बेटा नायब तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बना