जशपुर : वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा लकड़ी तस्करों को

वन विभाग की टीम ने दो लकड़ी के तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा उनके खिलाफ सरकारी कार्रवाई शुरू की गई, हर साल वन विभाग की अनदेखी से लाखों रूपए की कीमत के पेड़ काट लेते हैं लकड़ी के तस्कर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जशपुर:

छत्तीसगढ़ के जशपुर में लकड़ी की तस्करी करते हुए दो लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. जशपुर की वन विभाग की टीम ने अच्छा काम करते हुए अवैध कटाई करने वाले दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. इनके पास से कटे हुए चार पेड़ भी जब्त किए गए है, साथ ही एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है जिस पर ये तस्कर कटे हुए पेड़ों को लेकर जा रहे थे. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें : बड़वानी : बच्चों ने की हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत, लगाए कई गंभीर आरोप

वन विभाग के अधिकारी अशोक सिंह के अनुसार पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम प्रदीप भगत है .अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले वन विभाग की अनदेखी के कारण हर साल कई लाखों की कीमत के हरे भरे पेड़ों को काट लेते हैं लेकिन इस बार अवैध कटाई करने वाले वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम की पकड़  में आ गए. खबर है कि इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य में वन विभाग की अनुपस्थिति का लाभ उठा कर वन माफिया के लोग हरेभरे कीमती पेड़ों की दिनदहाड़े अवैध कटाई कर रहे हैं. अब वन विभाग को और अधिक क्रियाशील होना पड़ेगा जिससे हरे भरे पेड़ों को बचाया जा सके. हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान से सरकारी राजस्व के अलावा पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है.

Advertisement
Topics mentioned in this article