जबलपुर : ट्रैक्टर में बैठकर पुल पार कर रहे 2 युवक नदी में बहे, खोजबीन जारी

इस हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए लेकिन कोई भी प्रयास सफल नहीं हो पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पुल पार कर रहे 2 युवक नदी में बहे

जबलपुर: जबलपुर और उसके पास हो रही भीषण बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं. जबलपुर की एक छोटी गौर नदी में भी पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. पानी के तेज बहाव के बाद भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल को पार करने के प्रयास करते रहते हैं और दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं. 

जबलपुर में GST को ED के दायरे में लाने का विरोध, व्यापारियों को सता रहा डर

ट्रैक्टर में 26 वर्षीय सौरभ लोधी अपने मित्र राजा चौधरी के साथ ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर जा रहे थे. रास्ते में गौर नदी के पुल के ऊपर पानी बहुत तेजी से बह रहा था और उन्हें लगा कि ट्रैक्टर में होने के कारण वह पुल को पार कर लेंगे. लेकिन उनका अंदाजा गलत निकला और वह पुल पार नहीं कर पाए और गौर नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर के साथ बह गए.

मार्च से अब तक 8 चीतों की मौत के बीच मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क को नया वन अधिकारी मिला

इस हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए लेकिन कोई भी प्रयास सफल नहीं हो पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर तो निकाला जा चुका है लेकिन दोनों युवकों को अभी तक नहीं खोजा जा सका है.

Advertisement

VIDEO: खौफनाक सड़क हादसे में बाल-बाल बची युवक की जान, CCTV में कैद हुआ हादसा

एसडीएम पीके दासगुप्ता ने बताया कि गौर नदी का जलस्तर बहुत बढ़ा हुआ है और सलैया पुल के ऊपर पानी बह रहा है. इसी पुल को पार करने के दौरान दो युवक बह गए, जिन्हें अभी तक नहीं खोजा जा सका है. इस मामले की रिपोर्ट राजकुमार लोधी ने दर्ज कराई है कि उनका भतीजा ट्रैक्टर के साथ बह गया है. 

Topics mentioned in this article