जबलपुर और आस-पास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरगी बांध के 9 गेट खुले

मध्य प्रदेश के जबलपुर और आस-पास के क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 9 गेट खोलने पड़े हैं. जिसके कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फाइल फोटो

जबलपुर जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना के अंतर्गत आने वाला बरगी बांध भर चुका है. जिसके कारण बांध के 9 गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग ने जबलपुर और आस-पास के जिलों के लिए सामान्य से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हेै. इसके अलावा विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक जिले में भारी बारिश हो सकती है.

बरगी डैम के 9 गेट खुले

जबलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं. रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी बांध का उच्चतम जलस्तर 422.76 मीटर है. बांध में अभी कुल जलभराव 421.90 मीटर है. बाध लगभग 92% भर चुका है और विगत 48 घन्टे के दौरान जिले में 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इसके कारण बांध का गेट खोलना पड़ा है. अभी बांध से 1588 मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से पानी छोड़ने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है. जान माल के नुकसान से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जनता से नर्मदा नदी के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है. इससे पहले भी जिले में भारी बारिश के चलते बरगी डैम का गेट खोला गया था. जबलपुर जिले में अभी तक कुल 43 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

Advertisement

प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून

इन दिनों प्रदेश भर में बारिश देखने को मिल रही है. जबलपुर एवं आसपास के जिलों एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण यह बारिश हो रही है. विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव करने के बाद यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इसके बाद भी जबलपुर और आसपास के जिलों में 2 दिन तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article