पुलिस ने व्यापारी से पिस्टल तानकर 52 हजार रुपए लूटने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके पास से एक देसी पिस्टल, धारदार चाकू और लूटे गए नगदी रुपए बरामद कर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड है.
इंदौर:

भवर कुआं पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधारियों द्वारा एक व्यापारी से पिस्टल तानकर  52 हजार रुपए लूट का मामला सामने आया. इस मामले में पुलिस ने चंद ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक व्यापारी के साथ पिस्टल तानकर 52 हज़ार रुपए की लूट की वारदात अंजाम देने वाले आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं, जो नशे के बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे. 

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी शैलेंद्र बाबा भावना नगर का रहने वाला है .आरोपियों ने अपने दोस्त सुमित करौले के साथ नशा किया और फिर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके पास से एक देसी पिस्टल, धारदार चाकू और लूटे गए नगदी रुपए बरामद कर लिए हैं. इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि न्यायालय में पेश कर आरोपियों का रिमांड लेने के बाद पिस्टल कहां से लाए थे और अन्य कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है इसके बारे में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article