इंदौर में युवक ने एक्स गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई स्कूटी, युवती ने कैसे बचाई जान? देखें वायरल VIDEO

Indore में एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को स्कूटी से टक्कर मार दी, मामला Kalpana Nagar का है. वायरल CCTV फुटेज में दिख रहा है कि युवक ने रास्ते में युवती को रोककर बहस के बाद उसे टक्कर मार दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. घटना में युवती घायल हुई है और राह चलते लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Love Story: मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 सितंबर को हीरानगर थाना इलाके के कल्पना नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक युवक ने अपने कथ‍ित पूर्व प्रेमिका को स्कूटी से टक्कर मार दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हीरानगर थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कल्पना नगर के राजेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि राजेंद्र ने रास्ते से जा रही युवती को रोका और उससे बात करने लगा. दोनों के बीच बहस हुई और फिर युवक ने तेज रफ्तार स्कूटी (एक्टिवा) से युवती को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवती घायल हो गई.

पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर राजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है. शुरुआती जांच में पता चला कि राजेंद्र और युवती के बीच कुछ समय पहले प्रेम संबंध थे और दोनों लिव-इन में भी रहते थे. राजेंद्र की नशे की लत के कारण वह आए द‍िन झगड़ा करता था. इस वजह से युवती ने उससे सारे संबंध खत्म कर मुंबई में जाकर नौकरी करने लगी थी. 

Advertisement

सितंबर में युवती अपने पिता का निधन होने पर मुंबई से इंदौर अपने घर आई थी. इसके बाद से आरोपी राजेंद्र उससे मिलने की कोशिश कर रहा था और अक्सर उसके घर के आस-पास देखा गया. बुधवार को वह युवती को रास्ते में अकेला देखकर रोककर लिव-इन में वापस रहने की जिद करने लगा.  

यह भी पढ़ें- रोहिणी घावरी का खुलासा: MP चंद्रशेखर आजाद का रात 3 बजे वाला सच आया सामने, क्‍या है 'पागल दीवाना' की कहानी?

Advertisement

युवती ने खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाया

युवती ने मना कर दिया, तो आरोपी उससे बहस करने लगा और वहां से चला गया. इसके कुछ समय बाद वह स्कूटी को तेज गति से चलाते हुए युवती की ओर आया. युवती ने खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाया, लेकिन राजेंद्र ने स्कूटी नहीं रोकी और उसे टक्कर मार दी. इससे युवती घायल हो गई.  

यह भी पढ़ें- Indore News: इंदौर में चरम पर पहुंचा इस्लामोफोबिया, सीतलामाता बाजार में मुस्लिम सेल्समैन की नो एंट्री !

हीरानगर थाना प्रभारी सुशील पटेल के अनुसार आरोपी राजेंद्र के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं. टक्कर मारने के बाद वह मौके से भाग गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. रात को उसके घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला. घायल युवती को राह चलते लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

डिस्क्लेमर: ऐसी हिंसक घटनाओं की निंदा की जाती है. यह खबर केवल सूचना और जागरूकता के लिए प्रकाशित की गई है. किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.
 

Topics mentioned in this article