भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के खिलाफ लिखा खून से पत्र, कहा- पार्टी में अनदेखी हो रही है!

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से अंगूठा निशान लगाकर हाईकमान को चिट्‌ठी भेजकर अपने ही नोताओं के खिलाफ उपेक्षा के आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल है. ऐसे में इंदौर में विधानसभा सीट नंबर 5 के BJP कार्यकर्ताओं के तेवर बगावती होते जा रहे हैं. अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ चिट्ठी लिखकर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से अंगूठा निशान लगाकर हाईकमान को चिट्‌ठी भेजकर अपने ही नोताओं के खिलाफ उपेक्षा के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े नहीं हैं. ना ही कोई जानकारी देते हैं और ना ही कोई जानकारी लेते हैं. 

भाजपा के राजा कोठारी ने बताया कि उनके परिवार के लोग जनसंघ के समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और वह भी बीते कई सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. उनके जैसे कई कार्य करता है जो बूथ स्तर पर मेहनत करते हैं. लेकिन विधायक महेंद्र हडिया सहित विधानसभा क्षेत्र 5 के कई नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से अपेक्षा की जा रही है.

Advertisement

ऐसे में नाराज भाजपाइयों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के कई नेताओं को अपने खून से अंगूठे का निशान लगाकर पत्र लिखा है और पार्टी के विधायक व अन्य नेताओं की इस कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया है.

Advertisement

Topics mentioned in this article