WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर सोमवार को आउटेज की शिकायत दर्ज की गई. देश भर से वॉट्सऐप यूजर्स का कहना है कि उन्हें वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजने और स्टेटस अपडेट करने में परेशानी आ रही है. वॉट्सऐप आउटेज को लेकर आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी जानकारी दी गई है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक वॉट्सऐप आउटेज को लेकर करीब 410 रिपोर्ट दर्ज की गई. इससे पहले फरवरी में वॉट्सऐप को ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा था, जिसमें यूजर्स ने कनेक्टिविटी, वॉट्सऐप वेब, मोबाइल ऐप और कॉल को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी.
यूजर्स ने क्या कहा?
दर्ज शिकायतों में से 54 प्रतिशत यूजर्स का कहना था कि उन्हें सर्वर कनेक्शन को लेकर परेशानी आई. वहीं, 24 प्रतिशत यूजर्स का कहना था कि वे वॉट्सऐप डेस्कटॉप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे और 22 प्रतिशत यूजर्स ने वॉट्सऐप मोबाइल ऐप को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
वॉट्सऐप डाउन को लेकर दूसरे यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हां मेरा वॉट्सऐप भी डाउन है.
ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया
हालांकि, वॉट्सऐप आउटेज को लेकर अभी तक पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से किसी तरह कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. कंपनी इस वॉट्सऐप परेशानी को लेकर जल्द ही अपना बयान जारी कर सकती है.
डाउनडिटेक्ट के अनुसार, 12 अप्रैल को करीब 81 प्रतिशत यूजर्स ने वॉट्सऐप भेजने को लेकर परेशानी की रिपोर्ट की थी. वहीं, 16 प्रतिशत यूजर्स का कहना था कि वे ऐप के ओवरऑल एक्सपीरियंस को लेकर ही परेशानी झेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Indore MY Hospital: चूहों के कुतरने से हुई मौत पर प्रकरण दर्ज; नवजात शिशुओं की मौत पर सियासत जारी
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Crime News: गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर फायरिंग; जानिए पुलिस ने क्या किया?