Senior BJP Leader LK Advani Hospitalized: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को गुरुवार को उम्र संबंधी समस्या के चले दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. सक्रिय राजनीति से दूर 96 वर्षीय आडवाणी को बीती देर रात एम्स ले जाया गया. परिवार का कहना है कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
उ्रम से संबंधित रोगों से ग्रसित हैं 96 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी
रिपोर्ट के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस कारण घर पर ही उनका समय-समय पर चेकअप किया जाता है. बीती रात उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया, जहां डाक्टर की निगरानी में हैं और उनकी हालत अभी स्थिर हैं.
मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किए गए आडवाणी
उल्लेखनीय भारत रत्न से सम्मानित वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था, इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है.
वाजपेयी सरकार में डिप्टी प्रधानमंत्री बनाए गए थे आडवाणी
इससे पहले साल 2015 में लालकृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में डिप्टी प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी को बीजेपी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में गढ़ने का श्रेय दिया जाता है. माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बेहद करीबी हैं.
ये भी पढ़ें-पेपर लीक मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने अभिभाषण में कहा, सरकार दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध