Arrangements for Devotees in Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद देशभर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा है. प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद 23 जनवरी को इसकी पहली झलक देखने को मिली, इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ राम मंदिर में देखी गई. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या (Ayodhya) में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगी थी, जो मंगलवार, 23 जनवरी हो हट गई है. जिसके बाद देश भर के श्रद्धालु भगवान राम (Bhagwan Ram Darshan) के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं.
हम आपको राम मंदिर से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं बताएंगे. राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए क्या करना होगा? मंदिर के पट कब खुलेंगे? भगवान राम को कौन-सा प्रसाद चढ़ेगा? आप मंदिर के अंदर क्या-क्या ले जा सकते हैं? आरती में शामिल होने के लिए कितने पैसे देने होंगे? हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देगें.
सुबह और शाम को होंगे रामलला के दर्शन
राम मंदिर हर रोज सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक भक्तों के लिए खुलेगा. इसके बाद रामलला की मध्यान्ह आरती होगी और फिर उन्हें भोग लगेगा. इसके बाद उनके विश्राम के लिए 2 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. दोपहर 2 बजे फिर से मंदिर के पट फिर से खुलेंगे, जिसके बाद शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे. राम मंदिर का सारा मैनेजमेंट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जिम्मे होगा.
मंदिर में जाने के लिए क्या करना होगा?
रामलला के दर्शन करने के लिए मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई पर्ची कटवाने की जरूरत नहीं होगी. राम मंदिर ट्रस्ट के गाइडलाइन के मुताबिक दर्शन के लिए भक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति जल्दी दर्शन करवाने के लिए पैसे मांगता है तो ट्रस्ट के ऑफिस में इसकी शिकायत कर सकते हैं.
आरती में कैसे हों शामिल?
जानकारी के मुताबिक रामलला की दिन भर में चार बार आरती होगी, सुबह की मंगल आरती, दोपहर में मध्यान्ह आरती, संध्या आरती और फिर शयन आरती होगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास लेने की जरूरत होगी. यह पास श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस से आरती शुरू होने के आधे घंटे पहले मिलेगा, जो कि आधार कार्ड दिखाकर लिया जा सकता है. इस पास के लिए भक्तों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी रामलला की आरती में एक बार में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं. आगे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.
रामलला को कैसे चढ़ाएं प्रसाद?
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर में भक्तों द्वारा बाहर से लाया गया प्रसाद रामलला को नहीं चढ़ाया जाएगा. भक्तों को दर्शन के बाद मंदिर द्वारा प्रसाद दिया जाएगा. इसके अलावा भक्त रामलला को फूल या माला भी नहीं चढ़ा सकेंगे.
मंदिर में क्या लेकर जा सकते हैं?
राम मंदिर में श्रद्धालुओं को मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैमरा जैसे गैजेट्स ले जाने की परमिशन नहीं है. यहां तक कि आप मंदिर के अंदर एक पेन भी नहीं ले जा सकते हैं. राम मंदिर में कई लेयर की सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. जिसके चलते मंदिर परिसर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की कोशिश न करें. क्योंकि मंदिर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक है. आप अपने साथ लाए सामान को लॉकर रूम में रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Ram Mandir : अयोध्या की यात्रा और रामलला के दर्शन के लिए 30 जनवरी को जाएगी स्पेशल ट्रेन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें - Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर बोले CM यादव, इससे वंचितों और पिछड़े वर्ग में बढ़ेगा विश्वास