Kinnar Akhada Pramukh Himangi sakhi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप और उन पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में वे घायल हो गई हैं. इनका इलाज चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच चल रही है.
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप
रविवार की रात को प्रयागराज के महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. ये सभी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सेक्टर-8 स्थित कैंप में 50-60 लोग पहुंचे थे. कैंप को घेर लिया.
ये भी पढ़ें CM मोहन आज बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर, किसान कल्याण योजना और बुजुर्गों को पेंशन भी देंगे
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विरोध
हिमांगी सखी का कहना है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि वे किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर सवाल करती थीं. इस घटना को अंजाम देने के लिए कुछ लोगों के नाम भी उन्होंने पुलिस को बताए हैं. बता दें कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है. एक महिला को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया.
ये भी पढ़ें Exclusive: छत्तीसगढ़ में इस साल सबसे ज्यादा एनकाउंटर, 86 नक्सलियों को जवानों ने किया है ढेर