Indian Railways: यात्रियों में खूब लोकप्रिय हो रहा UTS On Mobile App, जुलाई में एक लाख से अधिक यात्रियों ने किया उपयोग

UTS Mobile App: इस एक ऐप से रेलवे को कुल 30 लाख रुपये का राजस्व मिला है. इस ऐप के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं इस ऐप की मदद से आप क्या-क्या कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U

UTS Rail App Use: अन रिजर्व्ड टिकट (Un Reserved Ticket) यात्रियों को अधिक सुविधा देने में मदद करता है. इसके लिए वैसे तो कई तरह के मोबाइल ऐप है. लेकिन, यात्रियों की सुविधा को चार कदम आगे बढ़ाने के लिए रेलवे की एक खास ऐप है. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की मदद से लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग (Platform Ticket Booking), अनारक्षित टिकट बुकिंग, जैसी सुविधाएं अपने हाथों में हमेशा तैयार मिलती है. अगर बात करें रेलवे को इससे होने वाले लाभ कि, तो महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा लगातार चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप भोपाल मण्डल (Bhopal Rail Division) में यात्रियों के बीच यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप खूब प्रचलित हो रहा है. जुलाई माह में 1,67,261 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए. 

भोपाल मंडल के इन स्टेशनों पर सेवा उपलब्ध

भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है. यूटीएस शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को बढ़ावा देना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें.

Advertisement

ऐसे यूज करें ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर 'यूटीएस' नाम से ऐप उपलब्ध है
  • उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें
  • टिकिट बुक करने के लिए लॉगिन करें
  • लौगिन आई.डी. मोबाइल नंबर में रजिस्टर करें
  • मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें
  • टिकिट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें
  • वर्तमान में आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है
  • आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई या यू.टी.एस. काउंटर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें

यूटीएस मोबाइल ऐप के लाभ

  1. इस ऐप की मदद से आपका मोबाइल ही आपका टिकट है
  2. मोबाइल ऑफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दिख सकता है
  3. फास्ट टिकट बुकिंग में मददगार
  4. लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें
  5. पेपर की बचत, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें

ये भी पढ़ें :- सेंसेक्स इस वजह से हुआ धराशायी,  निवेशकों के एक दिन में डूबे 16 लाख करोड़ रुपये

मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

  1. अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
  2. सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें
  3. पेपर टिकट एवं पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं
  4. आर-वॉलेट की शेष रकम चेक करें
  5. आर-वॉलेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें
  6. आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें
  7. बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें

ये भी पढ़ें :- Bangladesh में आखिर ऐसा क्या हुआ कि सेख हसीना हुई इस्तीफा देने पर मजबूर, जानें 300 लोगों के मौत की क्या रही वजह

Advertisement
Topics mentioned in this article