UPSC Recruitment 2024: खुशखबरी! 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन करने की प्रक्रिया और सारी जानकारी

UPSC Recruitment News: यूपीएसी से चयनित होकर अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. आयोग की ओर से 300 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
U

UPSC Jobs 2024 List: भारतीय संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  विशेषज्ञ ग्रेड III, फोरेंसिक मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती (UPSC Posts Recruitment 2024) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार कर रहा है. योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 13 जून 2024 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जमा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं किन-किन पदों पर आयोग ने भर्ती निकाली है...

इन पदों पर निकली यूपीएससी की भर्ती 

  • पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ: 4 पद (Deputy Superintending Archaeological Chemist in Archaeological)
  • पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्वविद्: 67 पद (Deputy Superintending Archaeologist in Archaeological)
  • सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, एकीकृत मुख्यालय (नौसेना), नागरिक कार्मिक निदेशालय: 4 पद (Civil Hydrographic Officer, Integrated Headquarters (Navy), Directorate of Civilian Personnel)
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन): 6 पद (Specialist Grade III Assistant Professor (Forensic Medicine)
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा): 61 पद (Specialist Grade III Assistant Professor (General Medicine)
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी): 39 पद (Specialist Grade III Assistant Professor (General Surgery)
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी): 3 पद (Specialist Grade III Assistant Professor (Paediatric Nephrology)
  • विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग): 23 पद (Specialist Grade III Assistant Professor (Paediatrics)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी): 2 पद (Specialist Grade-III (Anaesthesiology)
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग): 2 पद (Specialist Grade-III (Dermatology, Venereology and Leprosy)
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य चिकित्सा): 4 पद (Specialist Grade-III (General Medicine)
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी): 7 पद (Specialist Grade-III (General Surgery)
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 5 पद (Specialist Grade-III (Obstetrics and Gynaecology)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान): 3 पद (Specialist Grade-III (Ophthalmology)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स): 2 पद (Specialist Grade-III (Orthopaedics)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III ओटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (कान, नाक और गला): 3 पद (Specialist Grade-III Oto-Rhino-Laryngology (Ear, Nose and Throat)
  • विशेषज्ञ ग्रेड-III (बाल रोग): 2 पद (Specialist Grade-III (Paediatrics)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (पैथोलॉजी): 4 पद (Specialist Grade-III (Pathology)
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (मनोरोग): 1 पद (Specialist Grade-III (Psychiatry)
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी) (डीसीआईओ/टेक): 9 पद (Deputy Central Intelligence Officer (Technical) (DCIO/Tech) in Intelligence Bureau
  • सहायक निदेशक (बागवानी): 4 पद (Assistant Director (Horticulture)
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (रसायन): 5 पद (Assistant Director Grade-II (IEDS) (Chemical)
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (खाद्य): 19 पद (Assistant Director Grade-II (IEDS) (Food)
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (होजरी): 12 पद (Assistant Director Grade-II (IEDS) (Hosiery)
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (चमड़ा और जूते): 8 पद (Assistant Director Grade-II (IEDS) (Leather & Footwear)
  • सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (धातु फिनिशिंग): 2 पद (Assistant Director Grade-II (IEDS) (Metal Finishing)
  • इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक (तकनीकी): 2 पद (Engineer & Ship Surveyor-cum-Deputy Director General (Technical)
  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - ड्रेस मेकिंग: 5 पद (Training Officer (Women Training) - Dress Making)
  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 3 पद (Training Officer (Women Training) - Electronic Mechanic)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी): 1 पद (Assistant Professor (Urology)

आवेदन करने वालों की पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को ध्यान देना चाहिए कि ऊपर सूचीबद्ध प्रत्येक पद के लिए पात्रता योग्यताएं अलग-अलग हो सकती हैं. यूपीएससी सभी आवेदकों को विज्ञापन में निर्धारित पदों के लिए आवश्यकताओं और अन्य शर्तों को पूरा करने की सलाह देता है. आवेदकों के पास विभिन्न पदों के लिए निर्धारित कम से कम आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. आयोग का कहना है कि पात्रता के बारे में सलाह मांगने वाली किसी भी पूछताछ पर विचार नहीं किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए सभी 300 पदों पर आवेदन करने वालों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा. आइए आपको इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं..

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
  • वन-टाइम पंजीकरण (ओटीआर) प्रक्रिया के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें और विवरण भरें
  • उम्मीदवारों को अधिसूचना में उल्लिखित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फिर अंत में फॉर्म जमा करें और इसे आगे यूज करने के लिए डाउनलोड कर लें

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: तत्काल टिकट बुकिंग में एजेंट ऐसे करते हैं खेल, इस खास Software से कर लेते हैं तुरंत टिकट बुक

Advertisement

आवेदकों की चयन की प्रक्रिया

यूपीएससी का कहना है कि यदि प्राप्त आवेदनों की संख्या ज्यादा होती है, तो आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को उचित संख्या तक सीमित करने के लिए शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया अपनाएगा. आगे इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आप आयोग की आधिकारिक साइट से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- International Driving License: सिर्फ इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे पा सकते हैं लाइसेंस, जानें क्या है इसके फायदे और क्यों हैं जरूरी

Advertisement
Topics mentioned in this article