Union Budget: ऐसे देख सकते हैं बजट 2024 की घोषणा का सीधा प्रसारण, जानें पूरी डिटेल

Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं, आइए जानते हैं आप बजट कब और कहां देख सकेंगे ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Union Budget 2024 :  मोदी 3.0 का आज पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार आज केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी. इस मौके का आज देश वासियों को इंतज़ार है. ये इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. आज 23 जुलाई की सुबह 11 बजे से केंद्रीय बजट 2024 पेश किया जाएगा. आप NDTV के सभी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखकर पल-पल की अपडेट ले सकते हैं. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार आज केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा. बजट पेश करने से पहले आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 दोनों सदनों में पेश किया गया. 22 जुलाई 2024 को संसद ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को जाना. 23 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे केंद्रीय बजट 2024 पेश किया जाएगा.

यहां देखें लाइव 

बजट 2024 को विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया जाएगा. आप इसे NDTV इंडिया न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वित्त मंत्री का संबोधन NDTV ऐप और लाइव टीवी के जरिए भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. एनडीटीवी इंडिया यूट्यूब चैनल भी 23 जुलाई को बजट 2024 का सीधा प्रसारण करेगा. अधिक अपडेट के लिए एनडीटीवी इंडिया, एनडीटीवी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़  पर  लाइव ब्लॉग कवरेज को ट्रैक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : Union Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेगी मोदी 3.0 का पहला बजट, जानें क्या होगा खास?

Advertisement

ये भी पढ़ें : Budget से पहले आर्थिक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, देश में 48.75 प्रतिशत युवा नहीं है रोजगार के लायक

Topics mentioned in this article