राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Case) से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम हाउस से हिरासत में लिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम शविवार, 18 मई को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से विभव कुमार को हिरासत में लिया गया.
AAP ने जारी किया नया वीडियो
दूसरी ओर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.
आम आदमी पार्टी ये वीडियो जारी कर ये दिखाना चाहती है कि कि स्वाति मालीवाल ने जो भी औरोप लगाएं हैं वो झूठ है. वहीं 32 सेकंड के इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक महिला सिक्योरिटी अफसर स्वाति मालीवाल के हाथ को पकड़कर अंदर से बाहर ले जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में 13 मई की सुबह 9:41 बजे का समय दिखाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले AAP ने एक और वीडियो जारी किया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि 13 मई, 2024 को उनके साथ विभव कुमार ने मारपीट की है. साथ ही उन्होंने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
वहीं विभव कुमार के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक, 13 मई की सुबह 9:00 बजे स्वाति मालीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पहुंची थीं. ऑफिस में स्वाति ने सीएम के पीए विभव कुमार को कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. फिर स्वाति ने विभव कुमार के वॉट्सऐप पर मैसेज किया. इसका रिप्लाई नहीं आया. इसके बाद वो सीएम आवास की ओर चली गईं. वहां मौजूद स्टाफ से उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल तक मैसेज भिजवाया कि वो उनसे मिलना चाहती हैं.
स्वाति मालीवाल को 7-8 थप्पड़ मारे थे विभव कुमार
जिसके बाद स्टाफ ने कहा कि सीएम केजरीवाल उनसे थोड़ी देर में मिलेंगे, तब तक ड्राइंग रूम में बैठकर इंतजार करें. एफआईआर के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में इंतजार ही कर रही थीं कि अचानक विभव कुमार वहां आए और उनपर चिल्लाने लगे.
स्वाति का आरोप है कि विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे. पेट और सीने पर लात मारी. उनका सिर सेंट्रल टेबल पर दे मारा. इस दौरान उनकी शर्ट के बटन खुल गए. वो किसी तरह खुद को छुड़ाते हुए सोफे पर बैठ गईं. फिर 112 डायल किया.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए 3 अधिकारी, किया गिरफ्तार