Rojgar Mela: बिना पर्ची बिना खर्ची... 51 हजार से ज्यादा युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, PM माेदी ने जारी किए नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है.  हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है - रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी. इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rojgar Mela: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी की सौगात

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने वर्चुअली केंद्र सरकार में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए. नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा- "केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है. हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची. आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है."

Advertisement

एक ही ध्येय... राष्ट्र सेवा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी के विभाग अलग-अलग है लेकिन ध्येय एक है और हमारा एक ही ध्येय है चाहे विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय है जो कि राष्ट्र सेवा है. सूत्र एक- नागरिक प्रथम. आपको देश के लोगों की सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है. आप सभी को बधाई देता हूं."

Advertisement
Advertisement

PM  मोदी ने कहा, "आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं- पहला-जनसांख्यिकी और दूसरी- लोकतंत्र है...युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है. हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है. आप सबको पता है कि 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं. हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी।  इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है."

प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि "भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है. हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है - रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी. इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी. आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है. मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं. मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है. बीते सालों में हमने मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती दी है."

ऑपरेशन सिंदूर पर PM ने ये कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा विनिर्माण की बहुत चर्चा हो रही है, रक्षा विनिर्माण में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है. हमारा रक्षा उत्पादन सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुका है."

यह भी पढ़ें : Rojgar Mela 2025: बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा; PM मोदी के हाथों 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र

Topics mentioned in this article