NDTV OPINION POLL: किसे मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं राजस्थान के लोग? 27 फीसदी गहलोत के साथ

Election in Rajasthan: बीजेपी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वे वसुंधरा राजे को बीजेपी के मुख्‍यमंत्री चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
किसे मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं राजस्थान के लोग?

Rajasthan Assembly Election : राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस (Congress) एक बार फिर जीत दर्ज करेगी और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दोबारा सीएम बनेंगे या भारतीय जनता पार्टी (BJP) पांच साल के ब्रेक के बाद सत्ता में वापसी करेगी, इसका पता तो 3 दिसंबर को ही चलेगा. लेकिन राजस्थान के मतदाताओं का मूड जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (NDTV Opinion Poll) किया है. इस ओपिनियन पोल में देश के सबसे बड़े राज्‍य का चुनावी माहौल परखने की कोशिश की गई है और सर्वेक्षण के रुझान हैरान करने वाले हैं.

किसे CM बनता देखना चाहती है राजस्थान की जनता?

सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई कि राजस्‍थान की जनता अगले विधानसभा चुनाव में किसे मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. NDTV के ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, 27 फीसदी लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं 14 फीसदी लोग वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि 15 प्रतिशत लोग बीजेपी के किसी अन्‍य चेहरे को राजस्‍थान का सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. प्रदेश के 9 फीसदी लोग सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के इच्छुक हैं. 8 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जो अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावा किसी अन्‍य कांग्रेसी नेता को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 6 फीसदी लोग गजेंद्र सिंह शेखावत को और 5 फीसदी अन्य को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

Advertisement

 कौन होगा बीजेपी का सीएम फेस?

बीजेपी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वे वसुंधरा राजे को बीजेपी के मुख्‍यमंत्री चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं 13 फीसदी बाबा बालक नाथ को, 6 फीसदी गजेंद्र सिंह शेखावत को और 3 प्रतिशत लोग सीपी जोशी को बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. 

Advertisement

कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन?

लोगों से कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर भी सवाल पूछा गया. NDTV के ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, 39 फीसदी लोग अशोक गहलोत को कांग्रेस के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. 20 फीसदी लोग सचिन पायलट को, 3 फीसदी लोग गोविंद सिंह डोटासरा को और 3 फीसदी लोग डॉ. सीपी जोशी को कांग्रेस से सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं.

Advertisement

NDTV के ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, अशोक गहलोत सरकार के काम से 43 फीसदी लोग 'पूरी तरह से संतुष्ट' हैं. वहीं 28 फीसदी लोग गहलोत सरकार के काम से 'कुछ हद तक संतुष्‍ट' हैं. कुल मिलाकर 71 प्रतिशत लोग गहलोत सरकार से असंतुष्‍ट नहीं हैं. सिर्फ 10 प्रतिशत लोग 'कुछ हद तक असंतुष्ट' हैं और सिर्फ 14 फीसदी लोग 'पूरी तरह असंतुष्ट' हैं.

Topics mentioned in this article