Rahul Gandhi Hydrogen Bomb H-Files Vote Chori: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'H-Files' के रूप में ऐसा “हाइड्रोजन बम” फोड़ा, जिसने न केवल हरियाणा की सियासत हिला दी, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के रण को भी गर्मा दिया. गांधी ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जिनमें एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर तक मतदाता सूची में दर्ज मिली. उधर, बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को व दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb H-Files Vote Chori
Photo Credit: facebook.com/rahulgandhi
एग्ज़िट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहा थे
राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'H-Files' के नाम से बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हरियाणा में कुल दो करोड़ मतदाता हैं, और इनमें से लगभग 12.5 प्रतिशत वोट फर्जी पाए गए. उन्होंने कहा कि “चुनाव के नतीजे कांग्रेस प्रत्याशियों के अनुभव और सभी एग्ज़िट पोल्स से पूरी तरह विपरीत रहे. हर एग्ज़िट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहा था, लेकिन नतीजों में भाजपा की जीत हुई.”
ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी के ‘ब्राजीलियन मॉडल वोटर' का सच कुछ और है? जानिए Matheus Ferroro की असली कहानी
गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वे चुनाव परिणामों से पहले कह रहे थे कि “व्यवस्था कर दी गई है.” इस वीडियो को आधार बनाकर राहुल ने सवाल उठाया कि “ये व्यवस्थाएँ क्या थीं और चुनाव से पहले भाजपा को इतनी निश्चितता कैसे थी कि वे जीत जाएंगे?”
फर्जी वोटिंग के उदाहरण: ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर तक पहुंचा मामला
राहुल गांधी ने अपने आरोपों को प्रमाणित करने के लिए कुछ दस्तावेज़ और तस्वीरें भी दिखाईं. उन्होंने बताया कि हरियाणा की मतदाता सूची में एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर 22 बार अलग-अलग नामों से दर्ज मिली. गांधी ने कहा कि यह तस्वीर एक स्टॉक फोटो वेबसाइट से मुफ़्त में डाउनलोड की जा सकती है, और उसी का इस्तेमाल “स्वीटी, सीमा, सरस्वती” जैसे अलग-अलग नामों के साथ मतदाता सूची में किया गया.
गांधी के अनुसार, यह कोई स्थानीय गड़बड़ी नहीं बल्कि “केंद्रीकृत प्रक्रिया” का हिस्सा लगती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही महिला की तस्वीर वाले 100 वोटर आईडी एक विधानसभा क्षेत्र में मिले, और एक अन्य उदाहरण में एक ही फोटो 223 बार दो मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में पाई गई.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले हरियाणा की मतदाता सूची से 3.5 लाख प्रविष्टियाँ हटा दी गईं. उनके मुताबिक, यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया ताकि कांग्रेस की संभावित जीत को हार में बदला जा सके.
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb H-Files Vote Chori
Photo Credit: facebook.com/rahulgandhi
हरियाणा से बिहार तक पहुंची सियासी बहस
राहुल गांधी के इस “हाइड्रोजन बम” ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में राजनीतिक हलचल मचा दी है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लोकतंत्र की पारदर्शिता से जोड़ते हुए बिहार चुनाव 2025 के संदर्भ में भी चर्चा शुरू कर दी है. राहुल गांधी ने बिहार में किए गए एसआईआर का भी जिक्र किया और कहा कि जो हरियाणा में हुआ है, वहीं बिहार में होगा.
कई विपक्षी रणनीतिकारों का कहना है कि अगर मतदाता सूची में इस तरह की अनियमितताएं संभव हैं, तो बिहार जैसे राज्यों में भी मतदाता सत्यापन और बूथ प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी. राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि राहुल गांधी का यह मुद्दा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस और महागठबंधन के प्रचार का अहम हिस्सा बन सकता है.
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb H-Files Vote Chori
Photo Credit: facebook.com/rahulgandhi
भाजपा और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि “कांग्रेस को अगर मतदाता सूची पर संदेह है तो वह चुनाव आयोग या अदालत में जा सकती है, लेकिन उसे हर बार सिस्टम पर भरोसा नहीं होता.”
चुनाव आयोग के सूत्रों ने भी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मतदान के दिन कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को अगर गड़बड़ी दिखी थी, तो उन्हें तत्काल आपत्ति करनी चाहिए थी. आयोग के एक अधिकारी ने सवाल उठाया कि “राहुल गांधी यह कैसे तय कर सकते हैं कि जिन मतदाताओं पर वे सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया?”