Budget 2025: पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- ‘लोगों की जेब में ज्यादा पैसा डालने का प्रयास’

PM Modi on Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 की सराहना की, इसे "जनता का बजट" बताया. उन्होंने कहा कि इसमें लोगों की जेब में ज्यादा पैसा डालने का प्रयास किया गया है, जिससे निवेश और विकास को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi on Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे "जनता का बजट" बताया. उन्होंने कहा कि इसमें लोगों की जेब में ज्यादा पैसा डाला गया है और यह निवेश तथा विकास को बढ़ावा देगा. 

बजट पर टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले हैं, जो 'विकसित भारत' के मिशन को आगे बढ़ाएंगे. 

बचत, निवेश, खपत और विकास को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा, "यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को बढ़ाएगा." उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को "जनता का बजट" पेश करने के लिए बधाई दी. 

‘नागरिकों को विकास यात्रा में भागीदार बनाने का प्रयास'

उन्होंने कहा कि आम तौर पर बजट में सरकार की आय बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में लोगों की जेब में अधिक पैसा डालने, बचत बढ़ाने और नागरिकों को विकास यात्रा में भागीदार बनाने का प्रयास किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "बजट बचत बढ़ाने और नागरिकों को विकास में भागीदार बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है." मोदी ने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी उपाय श्रम की गरिमा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र के लिए बजट में प्रस्तुत उपायों से भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा. कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा. 

‘कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति…'

किसानों के लिए बजट में की गई घोषणाएं कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, "सुधारों के संदर्भ में, इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है. यह देश के विकास में असैन्य परमाणु ऊर्जा का बड़ा योगदान सुनिश्चित करेगा."

Advertisement

इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री के पिटारे से मिली मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, भोपाल का तो हो जाएगा कायाकल्प