ISS से शुभांशु शुक्ला ने कहा- भारत बहुत भव्य... पृथ्वी हमारा एक घर; PM मोदी से हुई ये बातें, देखिए Video

PM Modi and Group Captain Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के बीच लंबी चर्चा हुई. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला तीन अन्य साथियों के साथ Axiom-4 मिशन के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे हैं. ये सभी स्पेसएक्स के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर ISS पहुंचे हैं. आइए जानते हैं PM मोदी और ग्रुप कैप्टन के बीच क्या बातें हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Narendra Modi, Group Captain Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी की ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत

PM Modi interacts with Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा, "आज आप हमारी मातृभूमि से दूर हैं, लेकिन आप भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं...आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नये युग का शुभारंभ भी है." पीएम मोदी ने कहा, "इस समय सिर्फ़ हम दोनों ही बात कर रहे हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं भी मेरे साथ हैं. मेरी आवाज़ में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग है. मैं आपको अंतरिक्ष में हमारा झंडा फहराने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. क्या वहां सब ठीक है? क्या आप ठीक हैं?..." इसके बाद दोनों के बीच लंबा बातचीत का दौर चला आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

यह मेरी ही नहीं पूरे देश की यात्रा है: शुभांशु

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "पीएम मोदी, आपकी और 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं यहां ठीक और सुरक्षित हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, यह एक नया अनुभव है...यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा है...आपके नेतृत्व में आज का भारत अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई अवसर प्रदान करता है...मैं यहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं."

Advertisement

खान-पान को लेकर हुई ये बात

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि क्या जो गाजर का हलवा आप अपने साथ ले गए हैं वो अपने साथियों को खिलाया?

Advertisement

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस लाया. मैं चाहता था कि दूसरे देशों से मेरे साथ आए सभी लोग समृद्ध भारतीय पाककला का आनंद लें. हम सभी ने इसे एक साथ खाया और सभी को यह पसंद आया..."

Advertisement

ISS की परिस्थियों पर चर्चा

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे अंतरिक्ष की परिस्थितियों और उनके साथ तालमेल बिठाने के तरीके के बारे में पूछा.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "...जब हमने पहली बार भारत को देखा, तो हमने पाया कि भारत बहुत भव्य, बहुत बड़ा, नक्शे पर जो हम देखते हैं, उससे कहीं अधिक बड़ा दिखता है... जब हम पृथ्वी को बाहर से देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि कोई सीमा मौजूद नहीं है, कोई राज्य मौजूद नहीं है और कोई देश मौजूद नहीं है. हम सभी मानवता का हिस्सा हैं और पृथ्वी हमारा एक घर है..."
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "यहां सब कुछ अलग है. हमने एक साल तक ट्रेनिंग की और अलग-अलग सिस्टम के बारे में सीखा...लेकिन यहां आने के बाद सब कुछ बदल गया...यहां छोटी-छोटी चीजें भी अलग हैं क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं है...यहां सोना एक बड़ी चुनौती है...इस माहौल में ढलने में थोड़ा समय लगता है."

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "भारत तीव्र गति से प्रगति कर रहा है...भारत के अंतरिक्ष में स्टेशन होंगे...शांति बनाए रखने में माइंडफुलनेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि प्रशिक्षण और लॉन्च के दौरान कई तनावपूर्ण स्थितियां होती हैं. माइंडफुलनेस और ध्यान अच्छे निर्णय लेने में बहुत मदद करते हैं..."

गगनयान पर हुई ये बात

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमें मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है. हमें अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है. और हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे. आपके अनुभव भविष्य के सभी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मुझे विश्वास है कि आप अपने अनुभव के हर हिस्से को लगन से रिकॉर्ड कर रहे हैं."

शुभांशु शुक्ला ऐसे दूसरे भारतीय हैं, जो अंतरिक्ष में पहुंचे हैं. उनसे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में अंतरिक्ष का सफर तय किया था. वह रूसी सोयूज रॉकेट के जरिए स्पेस में गए थे और सैल्यूट-7 स्पेसक्राफ्ट पर सात दिनों तक रहे थे. लेकिन ये पहली बार है, जब कोई भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंचा है.

यह भी पढ़ें : PM Modi ने आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का किया शुभारंभ, जैन संत के बारे में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां

यह भी पढ़ें : 2 Wheelers में 2 हेलमेट-ABS जरूरी; दो पहिया वाहनों के लिए नए नियम! यहां देखिए क्या है सरकार का प्लान

यह भी पढ़ें : Axiom 4 Mission: मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा... जय हिंद! Space से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश; देखिए Video