PM Modi Visits Adampur Airbase: 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस (Adampur Airbase) पहुंचकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का 'जोश' काफी 'हाई' नजर आया. उन्होंने जवानों के साथ कुछ पल बिताए और उनसे बातचीत भी की. खास बात यह है कि पीएम मोदी ऐसे वक्त में आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जब पाकिस्तान दुनिया भर में लगातार झूठा नैरेटिव फैला रहा है कि उसने अपने हमले में भारत के पंजाब के आदमपुर एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है और उसे भारी नुकसान भी पहुंचाया है.
'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारे से गूंज उठा आदमपुर
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पाकिस्तान के दावों की दुनिया के सामने पोल खोलकर रख दी. पीएम मोदी की तस्वीरों ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदमपुर एयरबेस में जवानों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं."
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से बातचीत भी की. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी सेना के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए दिख रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी की बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आईं. खास बात यह है कि एक फोटो में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर लगी है. इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'क्यों दुश्मन पायलट ठीक से सो नहीं पाते?' इस खास तस्वीर ने पड़ोसी मुल्क को साफ संदेश देने की कोशिश की है.
देश के नाम संबोधन में PM ने ये कहा था
इससे पहले, पीएम मोदी ने सोमवार को रात 8 बजे ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को स्पष्ट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्र के नाम संबोधन' में इस बात पर जोर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने एक नई लकीर खींची है. उन्होंने कहा कि आतंक की लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा तीसरा पैमाना यह है कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. सरकार प्रायोजित आतंकवाद का यह बहुत बड़ा सबूत है. हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है. हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, और साथ ही, न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. इस ऑपरेशन के दौरान, हमारे 'मेड इन इंडिया' हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई. आज दुनिया देख रही है, 21वीं सदी के वॉरफेयर में 'मेड इन इंडिया' डिफेंस इक्विपमेंट्स, इसका समय आ चुका है.
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं का रिजल्ट हुए घोषित, 93.66% स्टूडेंट हुए Pass, रिजल्ट यहां करें चेक
यह भी पढ़ें : IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे