महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा एक हैं, तो सेफ… जीत के बाद पीएम मोदी की हुंकार, झारखंड पर क्या बोले?

PM Modi full speech on Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi full speech on Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. वहीं उन्होंने महा विकास अघाड़ी की हार को लेकर कहा कि आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है.विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन ने दोबारा सत्ता में वापसी की है. पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है. आज मैं देशभर के भाजपा व एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं. 

उपचुनावों पर क्या बोले? 

पीएम ने कहा कि आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है. यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मध्यप्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. 

झारखंड की जनता से कह दी ये बात

पीएम ने कहा, “मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.” 

Advertisement

पचास साल का रिकॉर्ड टूटा 

पीएम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे... ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.  बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये भाजपा के governance model पर मुहर है. 

एक हैं, तो सेफ हैं...

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता. एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है. कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी और मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य पुरुष हैं. धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं. हमने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा फुले-सावित्री बाई फुले... इनके सामाजिक न्याय के विचार को माना है, यही हमारे आचार में है, यही हमारे व्यवहार में है. संस्कृतियों व इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जहां-जहां गए राहुल, वहां-वहां डूबी कांग्रेस! क्या कहते हैं परफॉर्मेंस के आंकड़े?