9.3 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त, जानें कौन होगा पात्र

PM Kisan 19th Installment: देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, देश के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है. यह साल 2018 में केन्द्र सरकार की शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है. यह राशि तीन किस्तों में उनकी बैंक खाते में ट्रंसफर की जाती है. अब तक 18 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं और किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि?

पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है.

कब किसान के खाते में आएंगे 2000?

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के खातों में  24 फरवरी, 2025 को भेज दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस किस्त की जारी करेंगे. पीएम 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. 

कौन ले सकता है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है. 19वीं किस्त से पहले किसान eKYC पूरी कर लें, जिससे आपके खाते में इस योजना की राशि आएगी.

Advertisement

कैसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.  

2. 'eKYC' विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.

3. सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

4. OTP दर्ज करें और. 'eKYC' हो जाएगा.

किसान मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें. इसके अलावा पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं. साथ ही भूमि सत्यापन करें. इसके लिए आप निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय में जाएं और आवश्यक आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें. आवेदन और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद आपका चयन किया जाएगा. अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है तो आपको लैंड सीडिंग कर दिया जाएगा.

बैंक सीडिंग: किसान को अपने खाते पर NPCI करवाना होगा. एनपीसीआई लिंक करने के लिए बैंक पासबुक और आधार की जरूरत होती है. 

Advertisement

इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Yojana का लाभ

1. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के नियम के तहत निम्न किसानों को इसका फायदा नहीं मिलेगा.

2. वो किसान जिनके परिवार या एक या अधिक सदस्य संवैधानिक पदों पर रहे हो वो इस योजना के पात्र नहीं है.

ये भी पढ़े: शबाना या साधना...कौन हैं दोनों बच्चों के असली माता-पिता? DNA टेस्ट से होगा खुलासा

Topics mentioned in this article